तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बावरी उर्फ मोनिका भदोरियाने बाघा उर्फ तन्मय पर किए आरोप।

तारक मेहता शो छोड़ने वाली बाबरी ने बाघ को लेकर बड़ा खुलासा किया है बाबरी ने बैग को रियल लाइफ में बहुत घमंडी और खराब को एक्टर बताया है बाबरी ने बताया है की अल जिंदगी में भाग उनके साथ बहुत बड़ा व्यवहार किया करते थे।

तारक मेहता शो में मोनिका भदौरिया ने 6 सालों तक बावड़ी का किरदार निभाया मोनिका और तन्मय बेकरिया की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया बाघ बाबरी ने मिलकर लोगों को खूब गुदगुदाया मोनिका शो छोड़कर चली आई लेकिन भाग आज भी तारक मेहता में कम कर रहे हैं तन्मय अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत सीक्रेट रखते हैं लोग उनके बड़े में बहुत कम जानते हैं लेकिन अब शो छोड़ने के बाद मोनिका ने बाघ पर बड़ा आरोप लगाया है।

बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में जब मोनिका से पूछा गया की बाग रियल लाइफ में कैसे हैं तो इसके जवाब में मोनिका ने कहा तो मैं बहुत अच्छे एक्टर हैं लेकिन वो अच्छे को एक्टर बिल्कुल नहीं है तन्मय असित मोदी से काफी क्लोज हैं तो उनका मेरी तरफ बहुत खराब बिहेवियर था लेकिन मुझे मेरे कम से ज्यादा मतलब था तन्मय असित मोदी की तरह ही है है और वह हर मौके पर उन्हें के फीवर में रहते हैं तन्मय अल जिंदगी में बहुत अहंकारी हैं मोनिका ने साल 2019 में तारक मेहता शो छोड़ दिया था।

मोनिका के मुताबिक असित मोदी का व्यवहार उनके प्रति सही नहीं था फीस देने में आनाकानी करते थे फिलहाल मोनिका के इस खुलासा ने लोगों को हैरत में दाल दिया है क्योंकि पर्दे पर बाघ के रोल में तन में बहुत मासूम लगता हैं और लोगों की नजरों में उनकी वही इमेज बन गई है।

Leave a Comment