केबीसी 16 के पहले करोड़पति बने 22 साल के चंदेर प्रकाश, जीत पर झूम उठे बिग बी।

कौन बनेगा करोड़पति का यह 16 वां सीजन चल रहा है यह शो 12 अगस्त से शुरू हुआ था वहीं अब केबीसी को इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है जी हां जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश ने क्विज शो में 1 करोड़ की राशि जीत ली है सोनी लिव ने केबीसी 16 का एक प्रोमो शेयर किया है शेयर किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बी ने उनकी जीत का जश्न कैसे मनाया प्रोमो में चंद्र प्रकाश करोड़ के सवाल का जवाब देने के लिए हिम्मत और आत्मविश्वास दिखाया।

केबीसी 16 के इतिहास में वह पहले करोड़पति बने इस दौरान अमिताभ बच्चन खुशी से झूम उठे उन्होंने चंद्र को गले लगाया और जीत की बधाई दी केबीसी 16 के पहले करोड़पति बनने के बाद चंद्र प्रकाश से बिग बी ने ₹ करोड़ के लिए उनसे 16 वां सवाल किया।

हालांकि चंद्र प्रकाश शर्मा जैकपॉट प्रश्न का जवाब नहीं दे पाए और कोई आईडिया नहीं होने का हवाला देते हुए खेल छोड़ दिया और इसी के साथ वह एक करोड़ रुपए घर ले गए बिग बी ने एपिसोड में युवा लड़के से कहा तुम्हारा समर्पण तुम्हें यहां तक लेकर आया है और जैसे कि वह कहते हैं दृढ़ता कभी-कभी सबसे अच्छा गुण होती है तुमने उस पर कायम रहकर काम किया और इसीलिए तुम इस महत्त्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हो।

Leave a Comment