बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोड़ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनका अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया है इस बीच मलायका का पुराना इंटरव्यू काफी चर्चा में है मलायका अरोरा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक है।
अक्सर पार्टी और इवेंट्स में साथ नजर आते थे लेकिन अब लंबे समय से कपल साथ में स्पॉट नहीं हुए रिपोर्ट्स की माने तो कपल का ब्रेकअप हो चुका है इन अफवाहों के बीच एक बार मलायका ने अपनी ड्रीम वेडिंग पर बात की थी नेहा धूपिया के चार शो में मलायका पहुंची थी।
इस दौरान एक्ट्रेस से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे सवाल किए गए मलायका ने बताया था कि वह किस तरह की शादी करना चाहती हैं एक्ट्रेस ने कहा मेरी ड्रीम वेडिंग बीच पर होगी और यह पूरी तरह से वाइट वेडिंग होगी शादी में मुझे एली साब गाउन पहनना है।
मलायका अरोड़ ने खुलासा किया था ब्राइड मेट्स में मेरी गर्ल गैंग होगी मुझे ब्राइड मेट्स का कांसेप्ट काफी पसंद है बता दें कि मलायका ने इस ड्रीम वेडिंग के बारे में तब खुलासा किया था जब उन्होंने अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया था दोनों अक्सर साथ नजर आते थे इसके अलावा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोस पोस्ट करते थे।
खैर अब मलायका और अर्जुन के रिश्ते में कड़वाहट आ चुकी है मलायका उनके जन्मदिन पर भी नजर नहीं आई थी और ना ही एक्ट्रेस ने अर्जुन के लिए कोई पोस्ट साझा किया था जिसके बाद फैंस ने कंफर्म मान लिया कि दोनों अलग हो चुके है।