बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसे पैदा होते ही पिता ने अनाथाश्रम में छोड़ दिया था।

आज हम बात करेंगे एक एक्ट्रेस की दर्दनाक दास्तान पर जो डेटॉल की बोतल में पीती थी बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा रही है जिसकी जिंदगी काफी ज्यादा दर्दनाक रही है इस एक्ट्रेस का जन्म होते ही पिता अनाथ आश्रम छोड़कर आ गए थे क्योंकि उन्हें बेटा चाहिए था हालांकि बेटी की मां की जिद पर उन्हें घर वापस लाना पड़ा फिर इस ट्रेस का ऐसा सितारा चमका कि सिनेमा की दुनिया पर राज किया.

लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था सिर्फ 38 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था आइए जानते हैं कि यह एक्ट्रेस कौन थी और सिर्फ 38 साल की जिंदगी में क्या-क्या तकलीफों का सामना किया था मीना कुमारी ने फिल्मी दुनिया में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था साल 1933 में पैदा हुई मीना कुमारी का असली नाम महज बीम बानो था उनके पिता एक थिएटर आर्टिस्ट थे तो 4 साल की उम्र से ही उन्हें अपने साथ थिएटर ले जाने लगे इस तरह से मीना कुमारी को साल 1939 में फिल्म लेदर फेस में बाल कलाकार के तौर पर काम मिल गया.

मीना कुमारी को सिनेमा की दुनिया रास आने लगी और उन्होंने बैजू बावरा परिणीता दो बीघा जमीन पाकीजा जैसी कई मूवीज में काम किया इसके साथ ही मीना कुमारी अपने जमाने की टॉप की एक्ट्रेसेस में से एक गिनी जाने लगी मीना कुमारी को अपने से 15 साल बड़े फिल्म मेकर कमाल अमरोही से प्यार हो गया था उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में फिल्म मेकर कमाल अमरोही के साथ शादी कर ली थी मीना कुमारी ने जब कमाल अमरोही के साथ शादी की थी तब वह शादीशुदा थे बताया जाता है कि कमाल अमरोही उनसे तमाम बंदिश लगाकर रखते थे और आखिरकार मीना कुमारी ने इनका विरोध शुरू किया तो उनके साथ मारपीट होती थी मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही उन पर बहुत शक करते थे वह इस बात से परेशान हो गई थी.

एक समय के बाद मीना कुमारी का शिकार हो गई और उन्हें नींद ना आने की बीमारी हो गई डॉक्टर ने उन्हें रोजाना सोने से पहले एक ढक्कन पीने की सलाह दी लेकिन धीरे-धीरे उनकी पीने की लत लग गई मीना कुमारी इतनी ज्यादा पीने लगी थी कि उन्हें हो गया उन्होंने इसका विदेश में इला करवाया लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी वहीं कमाल अमरोही जानते थे कि मीना कुमारी ने अभी भी को पीना बंद नहीं किया और उनकी हालत बिगड़ती जा रही है.

कमाल अमरोही ने मीना कुमार को खूब समझाया कि ना पिए उन्होंने वादा किया कि वह नहीं पिएंगे एक दिन जब कमाल अमरोही ने बाथरूम में देखा तो बोतल में भरी हुई थी वह उसे छिपकर पीती थी मीना कुमारी का साल 1972 में 38 साल की उम्र में निधन हो गया था वहीं जब साल 1993 में कमाल अमरोही का निधन हुआ था तब उन्हें भी मीना कुमारी की कब्र के पास वाली कब्र में दफनाया गया था.

Leave a Comment