लंदन में विराट कोहली ने बीवी अनुष्का शर्मा संग कीर्तन में लिया हिस्सा, कृष्ण भक्ति में डूबे दिखे।

लंदन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिखाया भक्ति का रंग इकन मंदिर में बीवी संग विराट ने किया भजन कीर्तन कृष्ण भक्ति में डूबे देखे विराट अनुष्का फैमिली टाइम के बीच निकाला पूजा पाठ का मौका यह बात तो सभी जानते हैं और मानते हैं कि टीम इंडिया के किंग विराट कोहली धुआधार बल्लेबाज होने के साथ ही ट्रू फैमिली मैन भी है बाबा डोस में वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुंबई लौटे विराट जीत का जश्न थमते ही फौरन लंदन रवाना हो गए थे बीवी अनुष्का और दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ विराट इन दिनों लंदन में फैमिली टाइम बिता रहे हैं।

इसी बीच लंदन से विराट अनुष्का की कुछ ऐसी तस्वीरें आई हैं जिन्हें देख मिस्टर एंड मिसेस कोहली के फैंस गदगद हुए जा रहे हैं और विराट अनुष्का की जमकर तारीफ कर रहे हैं आखिर कृष्ण भक्ति में जो डूबे दिखे हैं वामिका और अकाय के मम्मी पापा दरअसल सोशल मीडिया पर विराट अनुष्का की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों को लंदन स्थित इकन मंदिर में जाते हुए देखा जा सकता है इस दौरान अनुष्का ने सिंपल वाइट सूट पहन रखा है ।

वहीं विराट कोहली ब्लैक टीशर्ट और बेस पैट पहने कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं तस्वीरों में देख सकते हैं कि विराट और अनुष्का मंदिर हॉल में बेंच पर बैठे कृष्ण भजन में हिस्सा ले रहे हैं दोनों कृष्ण भक्ति में डूबे हुए भी नजर आ रहे हैं विराट और अनुष्का की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कोहली कपल की तारीफ भी कर रहे हैं कि कैसे परिवार की जिम्मेदारियों और बच्चों संग फैमिली टाइम बिताने के बीच विराट अनुष्का ने मंदिर दर्शन का भी वक्त निकाल लिया।

हालांकि आपको बता दें कि विराट अनुष्का की यह वायरल तस्वीरें हाल फिलहाल की नहीं बल्कि बीते साल की है जब बीते साल 17 जून 2023 को अनुष्का और विराट लंदन में इंकन टेंपल गए थे वैसे बता दें कि विराट कोहली का बीवी संग यु मंदिर जाना और भगवान के सामने मथा टेकना नया नहीं है बीते कुछ सालों में मिस्टर एंड मिसेस कोहली अलग-अलग मंदिरों में पूजा करते और प्रभु भक्ति में लीन हुए दिख चुके हैं।

फैंस इसका श्रेय विराट की वाइफ अनुष्का को देते हैं एक वक्त था जब विराट खुद को पूजा पाठ ना करने वाला शख्स कहते थे लेकिन अनुष्का से शादी के बाद विराट की रुचि आध्यात्मिकता की तरफ भी बढ़ने लगी विराट कोहली नीम करोली बाबा के भक्त हैं वह कई बार बाबा के आश्रम में मत्था टेकने जा चुके हैं।

हाल ही में जब विराट लंदन के लिए रवाना हुए थे तब उनके मोबाइल फोन का स्क्रीन वॉलपेपर का स्नैपशॉट खूब वायरल हुआ था तब लोग यह जानकर हैरान हो गए थे कि खुद को नास्तिक बताने वाले विराट अब इस हद तक आस्तिक हो गए हैं कि अपने फोन की स्क्रीन पर बाबा नीम करोली की तस्वीर लगाते हैं।

Leave a Comment