टेस्ट टीम का हुआ सिलेक्शन चौकाने वाली पांच खबर आई पांच बड़ी बातों ने टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट मैच से पहले टेंशन बढ़ाई तो टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच जीत लिया और चेन्नई टेस्ट मैच के जीतते ही इंडिया की जो सेकंड टेस्ट मैच है कानपुर में खेला जाना है उसके लिए टीम इंडिया का जो स्कट था वह सामने आ गया और स्कट के सामने आने के बाद मैं यह कह सकता हूं कि चौकाने वाली इसमें पांच खबर थी और साथ ही पांच ऐसी बड़ी बात आते हैं जिन्होंने टेंशन बढ़ाई है तो क्या चौकाने वाली खबर थी।
आपको बताते हैं तो देखिए दूसरे टेस्ट की टीम इंडिया का हुआ ऐलान इससे पहले मैं आपको बताऊं कि पहले टेस्ट मैच के लिए ही टीम इंडिया का जो स्कर था वो सामने आया था लेकिन अब जब आपको दूसरा टेस्ट मैच 27 तारीख से कानपुर में खेलना है मैच खत्म होते ही दूसरे स्क्वाड का भी अनाउंसमेंट हो गया पहले टेस्ट की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ इंडियन टीम ने बड़े ही दमदार अंदाज में हराया बांग्लादेश को और उसके बाद जो स्क्वाट सामने आया उसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है और अब सवाल यही है कि बदलाव आपने क्यों नहीं किया क् जीत में भी कुछ ऐसी चीजें थी जिसको आपको देखनी चाहिए थी दूसरे टेस्ट के लिए भी वही टीम चुनी जो पहले टेस्ट मैच के लिए थी वही चुनी तो पहले वही चुन दे थे इंतजार किस चीज का था किस चीज का इंतजार आप कर रहे थे कोई भी उपकप्तान नहीं चुना गया मतलब इससे पहले जब आपकी टेस्ट टीम आई थी तब भी कोई वाइस कैप्टन नहीं था।
इंडियन टीम का और इस बार भी जब टीम सामने आई तो कोई भी वाइस कैप्टन इंडियन टीम का नहीं है अगर मान लीजिए रोहित शर्मा इंजर्ड हो जाते हैं तो कहां पैराशूट से गिर कर कोई उपकप्तान आएगा आपको एटलीस्ट ये बता देना चाहिए कि भाई ये आपके फ्यूचर के वाइस कैप्टन है जैसे आपने वनडे और आपने टी20 में किया था लेकिन यहां पर कोई भी वाइस कैप्टन नहीं चुना गया पहले टेस्ट में भी कोई उपकप्तान नहीं था पहले इंडियन टीम में एक कैप्टन चुना जाता था टेस्ट में एक वाइस कैप्टन लेकिन आज रोहित शर्मा के दौर में रोहित शर्मा के एरा में आपको टेस्ट का कोई वाइस कैप्टन समझ नहीं आ पा रहा कि आगे टेस्ट में आपका कौन लीडर होगा।
t20 में तो आपने स्काई को कप्तान बनाया शुभमन वाइस कैप्टन है ओडीआई में रोहित कैप्टन है शुभमन वाइस कैप्टन है तो यहां पर एक क्लेरिटी होनी चाहिए थी लेकिन जो है नहीं इंदन क्रिकेट में विराट कोहली को आराम दे सकते थे साथ ही वैसे भी विराट कोहली देखिए अब वो एनआरआई हो चुके हैं वो अपना आधे से ज्यादा समय इंग्लैंड में बिताते हैं लंदन में उन्होंने अपना घर भी ले लिया है उनके बच्चा भी बेटी जो है शायद वहीं पर स्कूल भी जाने लग गई है और अब ये खबरें है कि विराट कोहली वही अपना बेस रहेंगे और जब भी मैचेस होगा इंडिया आएंगे तो आप उनको आराम दे सकते थे वैसे भी जब इंडिया में मैचेस हो रहे हैं तो विट कोहली के अंदर वो खेलने की भूख नजर नहीं आ रही संजय मांजरेकर का एक बहुत अच्छा स्टेटमेंट सामने आया कि जब इंडिया से बाहर मैच होते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण अफ्रीका में न्यूजीलैंड में इंग्लैंड में तो विराट के अंदर एक अलग जोश नजर आता है लेकिन जब इंडिया में मैचेस होते हैं तो विराट के अंदर वो भूख नजर नहीं आती तो शायद आराम दे सकते थे आप एक मैच जीत गए दूसरा भी जीत जाओगे विराट को आराम देते थे सरफराज खान को मौका मिल जाता तो अगर आप विराट कोहली को आराम देते तो हमारे जो सरफराज खान है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस किया था तो उनको भी मौका मिल जाता अगर विराट कोहली सीरीज नहीं खेलते तो विराट राहुल के रहते सरफराज को मौका नहीं विराट कोहली भी अगर खेलेंगे केएल राहुल भी अगर लगातार खेलेंगे तो फिर आप सरफराज खान को प्लेइंग 11 में सेलेक्ट नहीं कर कर सकते आप उनसे पानी पिलवा जो पानी पिलाने का काम उन्होंने चेन्नई टेस्ट मैच में भी किया।
मोहम्मद सिराज को मौका क्यों दिया एक और सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि मोहम्मद सिराज की इंडियन क्रिकेट में क्या सेटिंग है क्योंकि उनका परफॉर्मेंस एकदम जीरो है चाहे हम वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं चाहे उससे पहले की बात करें आईपीएल की बात करें और वर्ल्ड कप के बाद की बात करें जब भी सिराज जहां खेलते हैं उनका परफॉर्मेंस नहीं आता लेकिन फिर भी उनको खिलाया गया इस मैच में दो विकेट लिए पूरे कुल मैच में लेकिन फिर भी उनको सेलेक्ट कर लिया गया लगातार फेल है मोहम्मद सराज जी हां जैसे मैंने आपको बताया लगातार उनका जो परफॉर्मेंस है फेल है 10 में से एक मैच में अच्छा करते हैं अब सिराज के साथ यही रहता है कि आप उनको 10 मैच खिलाओगे ना तो उसमें से एक मैच में परफॉर्म करेंगे।
अब मुझे याद नहीं है वो जो श्रीलंका में एशिया कप हुआ था उसके फाइनल के बाद से सिराज ने कब कौन सा शानदार परफॉर्मेंस दिया था मुझे याद नहीं है वर्ल्ड कप भी जो हुआ 2023 का उसमें भी शायद एक मैच में किसी में परफॉर्म किया था उसके अलावा पूरा आपका वर्ल्ड कप खराब था उनका तो ऐसे में सिराज पे अब सवाल उठते हैं कि वो परफॉर्म क्यों नहीं कर रहे हैं मुशीर खान को टीम में मौका क्यों नहीं अब इंडिया में आप टेस्ट मैचेस खेल रहे हो आपको पहले खेलना है अब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच है तो ऐसे में मुशीर खान एक ऐसे युवा उभरते खिलाड़ी है जो ऑलराउंडर हैं और आप उनको फ्यूचर के लिए तैयार कर सकते थे लेकिन आपने फिर वही पुराने सेटअप के हिसाब से टीम बनाई है दिलीप ट्रॉफी में मुशीर का जो शानदार परफॉर्मेंस था उन्होंने सैकड़ा भी जड़ा गेंदबाजी भी अच्छे कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद आप वही सेट पैटर्न के साथ टीम लेकर जा रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरण कितना इंतजार करेगा अब ये अभिमन्यु ईश्वरण एक हमारे अभिमन्यु थे जो महाभारत वाले उन्होंने चक्रव्यू तोड़ दिया था।
लेकिन यह बेचारे इंडियन टीम का चक्रव्यू नहीं तोड़ पा रहे हैं क्योंकि इतने सारे मैं कहूं कि घेर के उनको बैठे हुए घुसने नहीं दे रहे वही प्लेयर्स खेलते जा रहे हैं वही फ्लॉप भी होते जा रहे हैं रोहित के भी रन नहीं आए विराट के भी रन नहीं आए लेकिन ये क्या करें दिलीप ट्रॉफी में इतना अच्छा परफॉर्मेंस किया सबसे ज्यादा रन इनके नाम है लेकिन उसके बावजूद कोई इंडियन टीम में इनका कंसीडरेशन नहीं है तो ऐसे में टेस्ट टीम आ चुकी है और मेरे हिसाब से दूसरे टेस्ट मैच की टीम ऐसी हो सकती थी जिसमें आपको जुआ प्लेयर्स को मौका दे जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आपको तैयार मिलते एक रेडीमेड प्लेयर मिलते लेकिन फिर वही दूसरे टेस्ट मैच में भी वही टीम होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच में इसमें भी वही टीम होगी और फिर जब आप ऑस्ट्रेलिया लेकर जाएंगे उन्हीं को लेकर जाएंगे और युवा प्लेयर जो दिलीप ट्रॉफी में अच्छा करते हैं डोमेस्टिक में अच्छा करते हैं।