शादी के मंडप में बैठ दुल्हा खेलने लगा लूडो,अब वायरल हो रहा है।

आजकल शादियों का सीजन है और इस बीच दूल्हा-दुल्हन से जुड़े कई मजेदार वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग अपनी शादी को खास बनाने के चक्कर में कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं, और इस कारण वो चर्चा का विषय बन जाते हैं. पर आज हम जिस तस्वीर की बात कर रहे हैं, उसमें तो कुछ भी अनोखा नहीं है, फिर भी तस्वीर वायरल हो रही है. वो इसलिए क्योंकि इस तस्वीर में एक दूल्हा सही काम गलत जगह पर करता नजर आ रहा है. जब आप इस फोटो को देखेंगे, तब खुद ही हैरान हो जाएंगे.

ट्विटर अकाउंट @Muskan_nnn पर हाल ही में एक फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें एक दूल्हा अपने दोस्तों के साथ मंडप में बैठकर लूडो खेलकर रहा है. जैसा हमने पहले भी कहा कि वो कुछ गलत या अजीब काम नहीं कर रहा है, बल्कि गलत वक्त पर कर रहा है, बस इसी वजह से लोग उसके मजे लेने लगे और तस्वीर वायरल हो गई. फोटो पोस्ट करते हुए लिखा गया- शख्स की अपनी प्राथमिकताएं हैं.

फोटो में शख्स मंडप में पैर मोड़कर बैठा है. उसके पीछे उसके दो दोस्त भी दिख रहे हैं, जिन्होंने फोन में लूडो का खेल चलाया है. दूल्हा उनके साथ ही लूडो खेल रहा है. उसने सिर पर शादी के दौरान पहनने वाला जो मौर पहना है, वो बंगाली शादियों में दूल्हे पहनते हैं. शख्स बड़े गौर से अपनी चाल चलता दिखाई दे रहा है.

ये फोटो वायरल होने लगी, इसे 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि शादी तो होती रहेगी, लूडो नहीं रुकना चाहिए! एक ने कहा कि लगता है दुल्हन की एंट्री नहीं हुई थी तब तक. एक ने कहा इस आदमी के लिए लूडो खेलना ज्यादा जरूरी है. एक ने कहा कि हर इंसान के लिए उसकी प्राथमिकताएं जरूरी हैं.

Leave a Comment