ममता कुलकर्णी ने किया चौकाने वाला खुलासा बॉबी ओल ने दिया था ऑफर होटल जाकर धर्मेंद्र के छोटे बेटे ने रखी थी ऐसी डिमांड एक रात साथ बिताने की कही थी एक्ट्रेस से बात बॉलीवुड एक्ट्रेस से साधवी बनी ममता कुलकर्णी का नाम इस समय हर और सुर्खियों में छाया हुआ है
आखिर हाल ही में वह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में साथ भी बनी और उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भी बनाया गया हां बात अलग है कि अब उनसे इस पद को छीन भी लिया गया है तो अब एक मीडिया इंटरव्यू का हिस्सा बन उन्होंने ऐसे-ऐसे खुलासे कर दिए हैं .
जिसके बाद से सारा जमाना चौक रहा है हालांकि इस इंटरव्यू से भी ज्यादा चर्चा में छाया है ममता का व बयान जो उन्होंने सालों पहले अपने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में दिया था आखिर इस बातचीत में ममता ने सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल को लेकर बड़ी बातें जो कह दी थी दरअसल कुछ साल पहले एक्ट्रेस एक फेमस मैगजीन संग इंटरव्यू के लिए जुड़ी थी इस इंटरव्यू में ममता ने बताया था कि एक्टर बॉबी डेवल ने उन्हें lका प्रपोजल दिया था ममता ने कहा था यह उस समय की बात है.
जब बॉबी डेवल बरसात फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस समय मैं भी एक फिल्म में काम कर रही थी तब मिथुन चक्रवर्ती ने मेरी मुलाकात बॉबी से करवाई थी हम दोनों एक ही होटल में रुके थे धीरे-धीरे हम में दोस्ती हो गई तब बॉबी ने मुझे का ऑफर दिया था मैं इससे हैरान रह गई थी यहां आपको यह बता दें कि जिस दौरान यह हुआ उस समय एक्टर बॉबी देओल का फेयर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट से चल रहा था और ममता को यह बात पता भी थी तब उन्होंने बॉबी से कहा था कि अगर वह उनके साथ एक रात बिताना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से इस बात की परमिशन लेनी होगी.
ममता की यह बात सुनकर बॉबी भी हैरान रह गए थे और बाद में उन्होंने इस बात को हंसी मजाक में टाल दिया था बात ममता की करें तो 90 के दशक की वह एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं ममता ने अपने समय में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है एक्ट्रेस ने सलमान खान शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ एक्टिंग की है हालांकि अपने काम के साथ-साथ एक्ट्रेस विवादों का भी हिस्सा रही हैं.
90 के दौर में ममता ने एक मैगजीन के लिए सेमी न्यूड फोटो शूट कराकर हंगामा मचा दिया था तो रही सही कसर तब पूरी हो गई जब ममता का नाम के साथ जुड़ा उस दौर में ऐसा कहा जाता था कि ममता को फिल्मों में काम अंडरवर्ल्ड की सिफारिश पर ही मिलता था ममता को लेकर यह दावे भी सामने आए थे कि उन्होंने दुबई में रहने वाले विकी गो स्वामी से शादी कर ली थी हालांकि ममता ने हमेशा इन सभी आरोपों को सिरे से नकारा है बहरहाल अब ममता फिल्मों की रंगारंग दुनिया से वैराग्य तक पहुंच चुकी है