ममता कुलकर्णी से लेकर जायरा वसीम तक इन हसीनाओं ने छोड़ी इंडस्ट्री, धर्म के लिए छोड़ा बसा-बसाया करियर।

बॉलीवुड की चका चौन से हर कोई वाकिफ है ऐसे में हर एक्टर का सपना होता है लाइमलाइट में बने रहने का अपनी पहचान और नाम बनाना फिल्म इंडस्ट्री में बेहद ही मुश्किल होता है एक स्ट्रगलिंग एक्टर से सुपरस्टार बनने की कहानी हर एक एक्टर की होती है ऐसे में बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे भी हैं जिन्होंने अपने स्टारडम को छोड़ धर्म की राह पर चलने का फैसला ले लिया जी हां ग्लैमर की दुनिया से दूर रह रही हैं कई बॉलीवुड एक्ट्रेस कभी अपनी दव से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अब भक्ति के रंग में रंगी नजर आती हैं.

बॉलीवुड की कौन सी हसीनाएं हैं जिन्होंने ग्लैमर की दुनिया से दूर रहने का फैसला किया सबसे पहला नाम आता है ममता कुलकर्णी का 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अपनी अदाओं और दमदार एक्टिंग से बहुत नाम कमाया अपनी बोल्ड इमेज को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रही तो वहीं अब फिल्मों से दूर सन्यास लेने का फैसला उन्होंने ले लिया प्रयागराज में जारी महाकुंभ में मोह माया छोड़ किन्नर समाज की महामंडलेश्वर बनी है.

ममता अपने भेष के साथ-साथ अपना नाम भी बदल लिया और वह अब यमाई ममता नंदगिरी के नाम से जानी जाएंगी दूसरी है अनघा भोसले अनुपमा फेम एक्ट्रेस अनघा भोसले ने बेहद ही कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया से दूर कृष्ण भक्ति में लीन होने का फैसला लिया केवल 23 साल की उम्र में एक्ट्रेस फेम और चका चौन से दूर हो गई इस बात का खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए किया इसके बाद उनकी रील्स में उन्हें अक्सर वृंदावन में देखा जाता है अब उनका नया नाम राधिका गोपी माता जी है तीसरा नाम आता है नुपूर अलंकार का 100 से ज्यादा टीवी शो और फिल्मों में काम करने के बाद नुपूर अलंकार सन्यासी का जीवन जी रही हैं साल 2022 में टीवी की दुनिया और अपने घर परिवार से दूर धर्म की राह पर चल रही है.

चौथा नाम आता है बरखा मदान का मिस इंडिया फाइनलिस्ट और अभिनेत्री ग्लैमर और सपनों की दुनिया छोड़ नन बन चुकी हैं बरखा अब गल्ट समते के नाम से जानी जाती है पांचवा नाम है जायरा वसीम 2016 में दंगल फिल्म में छोटी गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली पॉपुलर चाइल्ड एक्ट्रेस जायरा वसीम भी बॉलीवुड और फिल्मों से दूर हैं 2019 में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैंस को यह न्यूज़ दी थी डेब्यू के कुछ टाइम बाद ही उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया छोड़ दी थी और अपने पोस्ट पर उन्होंने लिखा था कि अब वे अल्लाह की दिखाई राह पर चलेंगी छठा नाम आता है.

सना खान का बिग बॉस कंटेस्टेंट सना खान को तो इंडस्ट्री छोड़े काफी वक्त हो चुका है हालांकि उनका यह फैसला उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा था हालांकि कभी सना को बिकनी और रिवीलिंग कपड़ों में देखा जाता था तो अब उनका अवतार बिल्कुल ही बदल गया अनस खान की बेगम बनने के बाद उन्हें अब हिजाब और नकाब में ही देखा जाता है इस वक्त सना अपनी निजी जिंदगी में बेहद ही खुश है और अपने परिवार और अपने दोनों बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.

सातवां और आखरी नाम है सुचित्रा सेन का मुनमुन सेन की मां सुचित्रा सेन ने अपनी जिंदगी के तकरीबन 25 साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को दे दिए 1950 से 1960 की खूबसूरत अदाकारा में से एक थी सुचित्रा सिंह उन्होंने बंगाली और हिंदी में कई सुपरहिट फिल्में भी दी फिल्मी दुनिया में रहने और खूब नाम कमाने के बाद उन्होंने अपनी बाकी की जिंदगी रामकृष्ण मिशन को दे दिया वहीं साल 2013 में उनका निधन हो गया था.

Leave a Comment