क्या सुशांत का सीक्रेट जानते थे मलाइका के पापा ?

बॉलीवुड में कई ऐसी निधन की खबरें आई हैं अचानक और रहस्यमय मौत की खबरें जिनके बारे में फिर कभी कोई सच निकलकर बाहर नहीं आया बात चाहे सुशांत सिंह राजपूत की हो दिव्या भारती की हो श्रीदेवी की हो या फिर हाल हीमें हुई मलायका अरोरा के पिता की की हो जिनके बारे में कहा गया कि उन्होंने अपनी ही बिल्डिंग जिसमें वह रहा करते थे उसके क पाउंड में ही कूद कर अपनी जान देदी कहा यह भी गया कि इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला।

लेकिन अब जब इतने दिन बीत रहे हैं और इधर सलमान खान के करीबी लोगों के साथ जो हो रहा है फिर चाहे वह बाबा सिद्दीकी के साथ हुआ हादसा हो या खुद सलमान को मिल रहे हो इन सब से एक बात निकलकर सामने आ रही है कि क्या कुछ ऐसा था जो मलायका अरोरा के पिता ने जान लिया था या जिन या कुछ ऐसी बात जो उनके पास एक सीक्रेट की तरह थी और कुछ डर सता रहा था कि कहीं यह सीक्रेट निकलकर बाहर ना आ जाए जोड़ने वालों ने इस पूरे घटना क्रम को सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियां तक से जोड़ लिया अगर आप करेंगे तो आपको तमाम ऐसे वीडियोस दिख जाएंगे लेकिन यहां पर एक बात जो बहुत इंपॉर्टेंट हो जाती है।

वह यह कि अगर इस मौत के बारे में कोई सच सामने नहीं आया है इसका मतलब यह तो नहीं है कि कि इस मौत से जुड़ा कोई राज नहीं है कोई रहस्य नहीं है वरना आप खुद सोचिए कि कोई भी शख्स जिसकी दो कामयाब बेटियां हो जो बिल्कुल नॉर्मल मिडिल क्लास से अपर क्लास तक पहुंचा हो और ठीक-ठाक जिंदगी बिता रहा हो जिसकी अ वो पत्नी जो उसे छोड़कर चली गई थी या जिससे तलाक हो गया था उसके साथ दोबारा रहने लगा हो यानी चीजेंउसके बिल्कुल अनुरूप हो रही थी उसके आसपास सब कुछ वैसा ही था जैसा उसने सोचा था तो आखिर वो क्या बात थी जो उसको चुभ रही थी और वह क्या बात थी जो वह अपनी बेटियों को एक रात पहले बुलाकर यह कहता है कि आई एम सिक एंड टायर्ड मैं बहुत परेशान हूं क्या कोई ऐसी बात थी जो दिल में चुप रही थी।

कोई ऐसा राज पता लग गया था जिसे वह किसी को कहना चाहते थे और कोई उन्हें रोक रहा था आप अगर गौर से देखेंगे तो उस रात की जो तस्वीरें बाहर आई थी यानी जिस सुबह उनकी निधन हुई उससे ठीक एक रात पहले जब मलायका उन से मिलकर लौटी हैं तो कहा गया कि मलायका के चेहरे पर उदासी दिख रही थी यानीजैसे कोई बहस हुई हो जैसे कुछ समझाने की कोशिश हो रही हो और वह ना हो पाया हो ।

यह पूरे तार इसलिए यहां पर जुड़े हुए लगते हैं क्योंकि इस पूरे मामले से कुछ पहले सुशांत सिंह राजपूत का भी मामला हुआ जिसके बारेमें आज तक कोई नहीं जानता कि एगजैक्टली हुआ क्या था यानी एक रहस्य में मौत होती है उससे कुछ दिन पहले देशा सालियां जो उनकी मैनेजर रह चुकी थी उनकी रहस्य मेंमौत होती है और फिर यह नाम सामने आता है बताने की जरूरत नहीं है कि इस पूरे मामलेमें सलमान खान को भी घसीट की कोशिश हुई थी और जाहिर है उसको लेकर लोगों ने तम तमाम तरह के अनाप शनाप वीडियो किए लेकिन सच पता नहीं चल पाया सच तो आज भी कोई नहीं।

लेकिन जैसा कि मैंने इस वीडियो की शुरुआत में कहा कि अगर आप सच नहीं जानते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि इसका कोई सच नहीं है सच का होना और सच का पता ना चलना यह दो अलग-अलग बातें हैं सच होता है कई बार पता नहीं चल पाता जैसा कि मैंने कहा कि बॉलीवुड में ऐसी कई रहस्यमय मौतें हुई हैं जिनके सच से लोग आज तक अनजान है और यह जो एक काला रहस्य है जो गहराता जा रहा है खासकर हम मलाइका के पिता की अगर बात करें क्योंकि इतने दिन बीत जाने के बाद भी आज कोई ऐसा कारण किसी के पास नहीं है कि शायद यह हुआ होगा या वो हुआ होगा और इसीलिए अब लोगों का ध्यान इस तरफ बढ़ने लगा है किक्या कुछ ऐसा था जो वह जान गए थे जिसे वह बताना चाहते थे उन्हें कुछ रोका जा रहा थाया।

कोई ऐसी जानकारी थी क्योंकि अगर इतना समय बीत चुका है तो कोई ना कोई बात तोनिकलकर सामने आनी चाहिए कि फला बीमारी से परेशान थे फला कर्जे से परेशान थे फला केझगड़े से परेशान थे फला की धमकी से परेशान थे कुछ भी निकल कर सामने नहीं आया जैसे किइस पूरे मामले को एकदम दबा दिया गया हो मानो कुछ हुआ ही ना हो यानी कुछ समय मेंलोग इस बात बात को भूल भी जाए कि ऐसा कुछ हुआ भी था लेकिन आप सोचिए लोगों के भूलजाने से क्या इस सच पर पर्दा पड़ जाता है कि कुछ हुआ था तो आखिर वह क्या बात है ऐसेतमाम लोग इस समय ू पर हैं सोशल मीडिया पर हैं जो इस अचानक हुए हादसे को सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देख रहे हैं कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि दोनों ही एक ही इलाके में रहा करते थे वो भी बैरा वेस्ट में थे।

यह भी बैरा वेस्ट में तमाम लोगों ने इस तरह से भी कड़ियां जोड़ने की शुरू कोशिश की कि बैरा वेस में ही तो रहते हैं सब लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इतनी ऐशो आराम से रह रहा एक शख्स जिसको ऊपरी तौर पर कोई कमी नहीं दिखती कोई बीमारी नहीं दिखती कोई कर्जा नहीं दिखता कोई ऐसी तकलीफ नहीं दिखती जो अपनी मर्जी से अपने ही घर में कूदकर छलांग लगाकर खुद को खत्म कर ले और उसके जाने के बाद भी लोग यह ना बता पाए कि क्या हुआहोगा ऐसा भी नहीं कि पांव फिसल गया क्योंकि चौथे माले पर रेलिंग है और उसके बाद वह व्यक्ति गिरता है नीचे मतलब कि यह एक इसी मकसद से लगाई गई छलांग थी कि खुद को खत्म करना है तो खुद को खत्म करने की वजह क्या-क्या हो सकती है आमतौर पर लोग जैसा मैंने आपको बताया कर्जे से लोन से परेशान होते हैं किसी प्रॉपर्टी डिस्प्यूट से परेशान होते हैं जीवन में चल रही कुछ रिश्तों को लेकर जो तकलीफें होती है उसको लेकर परेशान होते हैं लेकिन मलायका केपिता का तो तलाक हो चुका था उसके बाद अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे वो जिस फ्लैट में रह रहे थे उनका अपना फ्लैट था उन पर कोई लोन नहीं था कोई कर्जा नहींथा किसी की नहीं थी।

कोई घर में आकर डराता नहीं था धमका नहीं था तो क्या कुछ ऐसा वह जान गए थे जिसे वह सबके सामने लाना चाहते थे या वो रहस्य वो सीक्रेट वो राज वो रहस्य उन्हें जीने नहीं दे रहा था क्या उनके मन में कोई ऐसी बात थी जिसे वह बताना चाहते थे यह तमाम बातें आज उनके जाने के इतने समय बाद इसीलिए पूछी जा रही हैं क्योंकि कुछ तो है जो रह गया है बाकी या यूं कहे कि उसको बाकी रखा गया है क्योंकि पूरा सच सामने लाया नहीं जा सकता और अब कोशिश यही होगी कि लोग इस पूरे मामले कोभी भूल जाएं जैसे लोग भूल गए श्रीदेवी की अचानक हुई निधन को लोग भूल गए दिव्या भारती की अचानक हुई निधन को और लोग भूल गए सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत को आज हम सब अपने अपने कामों में व्यस्त हैं कभी कभार ध्यान आता है हम ध्यान देते हैं।

हां अच्छाऐसा हुआ था अरे अभी तक उसके बारे में कुछ पता नहीं चला और फिर अपने काम में लग जाते हैं ठीक इसी तरह यह मामला भी हो जाएगा कुछ समय बाद लोग कहेंगे हां यह हुआ था अरे हां इसका कुछ पता नहीं चला लेकिन जिस चीज के बारे में आपको पता नहीं चलता जो सच आप नहीं जान पाते इसका मतलब यह नहीं होता कि वह सच है ही नहीं वो सच अपनी जगह होता हैउसे बस दफन कर दिया जाता है ऐसा बहुत से लोगों का मानना है कि इस पूरे मामले काकहीं ना कहीं कोई किसी बड़े कांड से कनेक्शन जरूर है जहां से जुड़ी बातें सामने आ सकती थी और शायद उनको फिर दबाने की कोशिश हो रही थी और वह शख्स शायद इतनादबाव झेल नहीं पाया और उसको लगा कि मुझे खुद को ही खत्म कर देना चाहिए जब तकपूरा सच सामने नहीं आ जाता।

हम सब कयास लगा सकते हैं हम सब ऐसा सोच सकते हैं कि कुछहुआ होगा क्योंकि यह मान लेना कि कुछ भी नहीं था और किसी ने ऐव ही अपनी जान दे दीये तो कुछ समझ में नहीं आता ना किसी भी लॉजिक पर फिट नहीं बैठता यानी कुछ ना कुछ तो जरूर रहा होगा जिसे दबाया गया छिपाया गया या दफन करने की कोशिश की गई।

Leave a Comment