जैसा कि सब जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों पटौदी परिवार के लिए मुश्किल भरा समय रहा करीना और सैफ के घर पर जो हुआ वह बेहद ही चौकाने वाला था 15 जनवरी की आधी रात को चोरी के इरादे से घर में घुसे शख्स ने सैफ अली खान पर से छह बार कर दिया पटौदी के नवाब पर हुए को लेकर देश भर में चर्चाएं हो रही है पटौदी परिवार की मुश्किल की घड़ी में यूं तो पूरा बॉलीवुड करीना को हौसला देने के लिए उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर उन से मिलने पहुंचाए इस दिल तहला देने वाले हादसे ने सैफ के परिवार को सदमे में डाल दिया.
आए दिन सैफ की मां बहन करीना और उनके बच्चे सारा इब्राहिम उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचते हैं आज उनके दोनों छोटे बेटे तैमूर और जे भी अपने पिता से मिलने हॉस्पिटल आए तो इन्हीं सबके बीच सैफ और करीना के फैंस ने कपल की खास दोस्त और खान परिवार की एक्स बहू मलायका अरोड़ा को सोशल मीडिया पर आड़े हाथों ले लिया करीना की वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही मलायका अरोड़ा और वजह है मलायका का एक इवेंट में सज धज कर पहुंचना.
दरअसल 18 जनवरी को मुंबई में भारत के गणतंत्र बनने के 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने के लिए एक इवेंट रखा गया था अजय देवगंज जय किश रफ गुलशन ग्रोअर समेत कई सेलिप इस इवेंट में शामिल हुए थे तो मलायका अरोड़ा भी इस इवेंट में ब्लैक कलर की बेहद खूबसूरत और हैवी ड्रेस पहनकर पहुंची थी इवेंट के लिए मलायका ने देसी के साथ मॉडर्न ट्विस्ट वाला लुक अपनाया जिसमें उनका अंदाज काफी शा शानदार लगा हालांकि बेहद खूबसूरत लगने के बावजूद कुछ लोगों ने मलायका को ट्रोल कर दिया है.
फैंस का कहना है कि करीना के इस मुश्किल वक्त में उनके साथ होने के बजाय मलायका इवेंट में शामिल हुई जिस वक्त एक इंसान को उसके दोस्त की सबसे ज्यादा जरूरत होती है उस समय मलाइका ने सोशल इवेंट में शामिल होना और रेड कार्पेट अपीयरेंस देना ज्यादा जरूरी समझा लोगों का कहना है कि मलाइका चाहती तो वो इस इवेंट को अवॉइड भी कर सकती थी.
वहीं कुछ फैंस का तो ऐसा भी कहना है कि जब मलायका के पिता का निधन हुआ था तब करीना ने अपनी दोस्त का साथ देने के लिए अपनी सभी प्रोजेक्ट्स और आने वाले इवेंट्स को कैंसिल कर दिया था उन्होंने मलाइका का हर कदम पर ख्याल रखा और मुश्किल वक्त में उनके साथ रही वहीं मलाइका ना सिर्फ इवेंट्स में शामिल हो रही हैं बल्कि वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रही हैं.
यह सब देख फैंस उनसे काफी नाराज और गुस्से में हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जता रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा यही असली दोस्ती है मतलब सिर्फ अपने समय पर ध्यान देना तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा लगता है फेम और लाइमलाइट करीना के दुख से ज्यादा जरूरी है अन्य यूजर ने अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा जब करीना ने तुम्हारे लिए प्रोजेक्ट्स छोड़े तब यह मलायका कहां थी.
हालांकि आपको बता दें कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग से अलग मलायका करीना का हर पल साथ निभा रही हैं हादसे के बाद मलाइका करीना से मिलने करिश्मा के घर तक पहुंची थी मलायका के अलावा उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी पति शकील लद्दाख के साथ करीना से मिलने गई थी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि सेफ पर हुए हमले के बाद करीना बुरी तरह से डर गई थी इस मुश्किल वक्त में परिवार और दोस्त उनका सहारा बने हुए हैं.