क्या पहले पति अरबाज खान ने करवा दिया मालिका और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप अरबाज खान की वजह से टूट गया है अर्जुन और मालिका का 5 साल पुराना रिश्ता जिन अर्जुन कपूर के लिए मालिका ने अपने पति अरबाज खान से 19 साल पुरानी शादी तोड़ दी थी।
कहा जा रहा है की अब उन्हें अरबाज ने मालिका और अर्जुन का रिश्ता तुड़वा दिया है हर तरफ ये खबर आपकी तरफ फेल गई है की मालिका और अर्जुन ने अपने रास्ते जुड़ा कर लिए हैं रही बच्ची कसार मालिका ने इस पोस्ट को डालकर पुरी कर दी है।
जिसमें उन्होंने ब्रेकअप का इशारा किया है इस पोस्ट में लिखा है परिवर्तन ही जीवन का नियम है और जो लोग पेस्ट और अपने प्रेजेंट को देखते रहते हैं वो अपने भविष्य को को देते हैं इस पोस्ट के सामने आने के बाद अब मालिका और अर्जुन का रिश्ता खत्म माना जा रहा है उधर अर्जुन कपूर का नाम दूसरी एक्ट्रेस कुश कपिल के साथ भी जोड़ा जा रहा है।
इन तमाम बटन के बीच अपनी बेबाक बात रखना वाले अर्जुन कपूर भी शांत बैठे हुए हैं जिसने उनके ब्रेकअप को और हवा दे दी है लेकिन अंदर के हवाले से खबरें हैं की मालिका की अरबाज के साथ करीबियां बाढ़ रही हैं।
अरबाज के साथ उनकी मुलाकातें बढ़नी जा रही हैं पिछले दोनों ही मालिका अरबाज के घर उनसे मिलने पहुंची थी वही कुछ वक्त पहले वो आवाज के साथ डिनर पर भी गई थी जिसमें अरबाज चैंपियन की बोतल लेकर पहुंचे थे इतना ही नहीं अरबाज और मालिका साथ में अपने बेटे अरहान को और बोर्ड पर लेने और छोड़ने जाते हैं।
दोनों एक दूसरे से गले भी मिलते हैं इन्हीं करीबियों ने मालिका और अर्जुन के रिश्ते में दरार पैदा कर दी है उधर अरबाज खान भी अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया से अलग हो चुके हैं यानी अब मालिका और अरबाज का रास्ता साफ हो चुका है अरबाज और मालिका की साल 1998 में लव मैरिज हुई थी दोनों के बीच बहुत प्यार था।
लेकिन फिर दोनों की रहे जुड़ा हो गई तलाक लेने के बाद कभी भी मालिका और अरबाज ने एक दूसरे के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला बल्कि हमेशा दोनों एक दूसरे की तारीफ करते रहे दोनों एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते रहे और इसी बात में उन्हें जोड़ कर रखा।
अर्जुन पर अपना सब कुछ ल उत देने वाली मालिका एक बार फिर अरबाज के साथ अपना रिश्ता मजबूत कर रही हैं अब देखते हैं की क्या फिर से मालिका खान परिवार की बहू बनकर ससुराल में आएगी।