फिल्म के कपड़ो मे ही अवॉर्ड लेने पहुंची ये फेमस एक्ट्रेस।

माधुरी दीक्षित ने भले ही करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्म से की थी. लेकिन साल 1988 में ही उन्होंने एक ही फिल्म से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था. आज भी वह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. साल 1991 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए अवॉर्ड लेने एक्ट्रेस अपने शूटिंग कॉस्ट्यूम में ही पहुंच गई थीं. उस दौरान जितेंद्र भी उन्हें देखते ही रह गए थे.

साल 1991 में संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म साजन ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म के लिए माधुरी को जब अवॉर्ड मिला तो वह फिल्म के हिट गाने की कास्ट्यूम में ही अवॉर्ड लेने पहुंच गई थीं.

साल 1991 में जब ‘साजन’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी तो दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. फिल्म के साथ ही इसके गानों ने भी खूब धूम मचाई थी. उस दौरान हर बस, कैंटीन तक में इस फिल्म के ही गाने सुनने को मिलने लगे थे.

माधुरी दीक्षित ने तो इस फिल्म में अपने किरदार से लोगों को हैरान कर दिया था. फिल्म का लव ट्रायंगल तो आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. संजय दत्त के साथ इस फिल्म में भी उनकी जोड़ी काफी हिट हुई थी. माधुरी को अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड भी मिले थे.

माधुरी दीक्षित एक बार तो वो फिल्म के सेट से ही सीधे अवॉर्ड लेने के लिए चली गई थीं. इस अवॉर्ड फंक्शन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी हो रहा है. इस अवॉर्ड को लेने के लिए माधुरी फिल्म के हिट गाने का ड्रेस ही पहनकर चली गई थीं.

अवॉर्ड शो के दौरान जितेंद्र स्टेज पर उन्हें अवॉर्ड देते हैं. धक धक गर्ल के आते ही जितेंद्र भी उन्हें देखते ही रह जाते हैं. पिंक और ग्रीन कलर के जैकेट सूट में माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. ये गाना भी फिल्म का काफी हिट हुआ था, जिसमें उन्होंने ये सूट पहना था.

इस फिल्म के बाद माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं. इतना ही नहीं संजय और सलमान खान के साथ भी उन्होंने हम आपके हैं कौन और खलनायक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.

Leave a Comment