माधुरी की रिजेक्ट की हुई यह फिल्म साबित हुई ब्लॉकबस्टर।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. लेकिन आज हम बात उस फिल्म की करेंगे. जिससे उन्होंने इंडस्ट्री में एक सफल पहचान हासिल की. वो फिल्म थी ‘डर’. शाहरुख खान फिल्म में विलेन के रोल में दिखे. जिसे दर्शकों ने इतना पसंद किया कि वो रातोंरात स्टार बन गए. इस फिल्म में शाहरुख खान संग जूही चावला नजर आई थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जूही से पहले ये फिल्म माधुरी दीक्षित को ऑफर हुई थी.

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के वो हसीना हैं. जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ बेहतरीन डांस से भी दर्शकों का खूब दिल लूटा है. एक्ट्रेस 57 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी अदाओं से सभी को घायल किए रहती हैं.

माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार फिल्म ‘अंजाम’ में नजर आई थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.इस फिल्म की सफलता के बाद दोनों एक बार फिर ‘डर’ में साथ काम करने वाले थे. जूही चावला से पहले ये फिल्म माधुरी दीक्षित को ही ऑफर हुई थी.

इसका खुलासा खुद माधुरी ने रिट्ज मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे वो फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन मैंने रिजेक्ट कर दी.

बता दें कि ‘डर’ फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी. जिसमें शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला जैसे स्टार्स नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे.

इस फिल्म ने शाहरुख खान के करियर को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था. आगे चलकर भी एक्टर किंग ऑफ रोमांस भी कहलाए. आज एक्टर अपने एक्शन अवतार के लिए भी जाने जाते हैं.

Leave a Comment