एक फेमस हसीना की जो इलाज के लिए पति से मदद मांगती रही फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी फेमस हसीनाएं हैं जिनकी जिंदगी ट्रेजेडी बन गई थी बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला की मधुबाला ने अपने करियर में तो बड़ी सिद्धि हासिल की लेकिन उनकी निजी जिंदगी में उनकी किस ने उन्हें बड़ा धोखा दे दिया पहले तो दिलीप कुमार संग उनकी लव स्टोरी पूरी नहीं हो पाई फिर उनकी उस दौर के फेमस सिंगर किशोर कुमार से शादी हुई.
लेकिन उन्हें इस शादी में भी कोई प्यार नहीं मिला किशोर कुमार संघ शादी की बात को लेकर नादिरा ने मधुबाला को समझाते हुए कहा था कि हे भगवान मधु तुम क्या कर रही हो मधुबाला हमेशा अपने पिता के फैसलों के मुताबिक ही चली और इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती किशोर कुमार से शादी करना था किशोर और मधुबाला एक दूसरे से बिल्कुल अलग दिखते थे और दोनों की जोड़ी भी बेहद ही बेमेल दिखती थी मधुबाला और किशोर कुमार ने साल 1960 में शादी रचाई थी लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में ऐसा तूफान आया जिससे वह कभी उभर ही नहीं पाई.
एक समय ऐसा था जब मधुबाला को इलाज के लिए किशोर को कुमार से भी भीख मांगनी पड़ी थी दरअसल एक्ट्रेस के दिल में छेद हो गया था और उस समय उनका किसी ने भी साथ नहीं दिया था यह बात 1960 के दशक की है इस दौरान इलाज के लिए उनके साथ विदेश जाने के लिए कोई भी तैयार नहीं था तब वह पति किशोर कुमार के आगे खूब गिड़गिड़ा आई थी.
लेकिन बावजूद इसके किशोर कुमार भी उनके साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुए थे बाद में किसी करीबी के समझाने पर किशोर कुमार मधुबाला के साथ लंदन जाने के लिए तैयार हुए थे इस दौरान उनके कई मेडिकल टेस्ट करवाए गए जिसमें मधुबाला को कहा गया कि वह बिल्कुल भी चिंता ना करें और वह बच्चा भी पैदा कर सकती है डॉक्टरों के समझाने पर मधुबाला वापस मुंबई लौट आई इसके 9 साल बाद उनकी निधन हुई वह हर दिन तिल तिल कर मरती रही.