लालबाग च राजा की सबसे बहु प्रतीक्षित पहली झलक कल गुरुवार शाम को देखने को मिली इस मौके पर reliance1 सोने का इस्तेमाल हुआ है सोने के मुकुट की कीमत ₹1 करोड़ बताई जा रही है गुरुवार को लालबाग चर राजा की मूर्ति का अनुवार किया गया।
जिसके बाद 20 किलो के सोने का मुकुट लाल बाग राजा को पहनाया गया यह मुकुट अनंत अंबानी और लाय फाउंडेशन की तरफ से दान में दिया गया था अनंत अंबानी और पूरे अंबानी परिवार पिछले कई सालों से लाल बाग राजा मंडल से जुड़े हुए हैं और वह लाल बाग राजा की विसर्जन यात्रा में भी हिस्सा लेते हैं लालबाग च राजा मंडल के अध्यक्ष बाल साहेब कामले ने कहा कि कल 20 किलो का सो का मुकुट दान में अंबानी फैमिली की तरफ से लाया गया है।
पहली झलक के बाद राजा को यह मुकुट पहनाया गया अंबानी परिवार लंबे समय से मंडल से जुड़ा हुआ है और गणपति बापा की प्रति उनकी भक्ति देखकर हम गर्व महसूस करते हैं वह अक्सर इस उत्सव में शामिल रहते हैं।