16 साल की कच्ची उम्र में पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई पहली औलाद तो 19 साल बाद दोबारा शादी के बंधन में बंकर भी तलाकशुदा है यह पॉपुलर एक्ट्रेस 60 साल की एक्ट्रेस ने जिंदगी में खोए हैं कई रिश्ते तो झेले हैं हजार दुख वेल यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कुनिका सदानंद है जो फिलहाल कुमार सानू संग अपने अफेयर की बात को एक्सेप्ट करने को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है।
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कुनिका ने जहां कुमार सानू के साथ 5 सालों तक ओपन रिलेशनशिप में बीवी बनकर रहने की बात को जमाने के सामने रखा तो वहीं अब इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई ऐसे शॉकिंग और दर्द भरे खुलासे किए हैं जिसे सुनकर फैंस भी एक्ट्रेस की तकलीफ भरी जवानी से लेकर बढ़ती उम्र तक दर्द मिलने पर मायूस होते नजर आ रहे हैं।
बता दें कुनिका की पहली शादी अभ है ठार से तब हुई थी जब वह महज 16 साल की थी और 18 साल की उम्र में उनको बेटा भी हो गया था लेकिन पहली शादी के बाद अभय और कुनिका में चीजें खराब होने लगी और दोनों ने डाइवोर्स का फैसला लिया।
लेकिन कुनिका को बेटे की कस्टडी नहीं मिली और पति के साथ-साथ कुनिका से अपनी पहली औलाद का रिश्ता भी छूट गया जिसके बाद कुनिका ने दूसरी शादी 35 साल की उम्र में विने लाल से अमेरिका में कीी और इस बार एक्ट्रेस शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो हो गई थी जिसका खुलासा खुद कुनिका ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान किया था।
कुनिका ने यह भी बताया कि मैं दोबारा शादी नहीं करना चाहती थी मैं अपने दूसरे बच्चे को फिर से नहीं खोना चाहती थी क्योंकि मुझे डर था कहीं यह रिश्ता भी ना टूट जाए अब दूसरी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई कुनिका के पिता ने होने वाले बच्चे को एक्सेप्ट करने से साफ-साफ मना कर दिया था परिवार में खूब हंगामा हुआ था इसके बाद कुनिका ने अपने पति से यह भी कहा था।
हम पहले एक महीना साथ रहेंगे अगर निप गया तो शादी कर लेंगे नहीं तो आप बोल देना आपको मुझसे शादी नहीं करनी शादी के 5 महीने बाद बच्चा हो गया और अब वह 25 साल का है उसका नाम अयान है फिर दोनों में तालमेल नहीं बैठा और तलाक हो गया एक असफल शादी और दो टूटे रिश्तों के बाद भी कुनिका ने प्यार और शादी में विश्वास नहीं खोया और फिलहाल 60 साल की एक्ट्रेस सेल्फ लव मोटो के साथ अपनी बेस्ट और लाइफ जी रही है।