इस लोकप्रिय सिंगर ने बीवी से तंग आकर की थी ऐसी हरकत की मच गया था बवाल।

पहली बीवी से तंग आकर जान देने चला था तीन बच्चों का यह सिंगर बाप पीकर की थी करने की कोशिश ओपन रिलेशनशिप में पाच सालों तक पत्नी बनकर इस एक्ट्रेस ने दिया था सहारा वेल अपनी फेल मैरिज को एक्सपीरियंस करने वाला यह तीन बच्चों का बाप कोई और नहीं बल्कि कुमार सानू है सिंगर कुमार सानू की निजी जिंदगी बीते कुछ दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है .

सिंगर की एक्स गर्लफ्रेंड रही एक्ट्रेस कुनिका ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर सभी को हैरान और परेशान कर दिया है कुनिका ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कुमार सानू के साथ अफेयर की बात को खुलकर एक्सेप्ट किया और कई शॉकिंग खुलासे भी किए हैं जिसे सुनकर फैंस काफी हैरान भी हुए हैं कुमार सानू के साथ अपने अफेयर के बारे में खुलासा करते हुए कुनिका ने बताया कि एक बार तो कुमार सानू ने अपनी की कोशिश की थी और वजह थी उनकी पहली पत्नी रीता कुमार सानू के साथ पहली मुलाकात और प्यार के चैप्टर की शुरुआत के बारे में बात करते हुए कुनिका ने बताया कि कुमार सानू और उनकी पहली पत्नी रीता के रिश्ते में तनाव चल रहा था और एक बार वह ऊंटी में बहन और भतीजे के साथ आए हुए थे.

जब वह सभी होटल में ड्रिंक कर रहे थे तो कुमार सानू ने शराब पीने के बाद होटल की खिड़की से कूदने की कोशिश की कुमार सानू रोने लगे और कूदने वाले थे वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे तब किसी तरह उन लोगों ने कुमार सानू को पकड़ा अपने इंटरव्यू में कोनिका ने बताया कि ऊटी से वापस आने के बाद कुमार सानू अपनी वाइफ रीता भट्टाचार्य से अलग रहने लगे थे मैरिड लाइफ से डिस्टर्ब चल रहे कुमार सानू ने जहां पत्नी से अलग रहना शुरू कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ कुनिका ने उनके करीब आना शुरू कर दिया था धीरे-धीरे कुनिका और कुमार सानू के एक साथ रहने के कारण उन दोनों के बीच प्यार उमड़ गया और कुमार सानू के मुश्किल वक्त में ने सिंगर बीवी की तरह सहारा दिया और दोनों को प्यार हो गया जिसके बाद दोनों 5 साल तक ओपन रिलेशनशिप में भी रहे थे.

कुनिका ने कहा हमने अपना रिश्ता पब्लिक नहीं किया था लेकिन मैं कुमार सानू के लिए पत्नी जैसी और वह मेरे लिए पति की तरह थे और एक दिन जब कुमार सानू की पहली बीवी रीता को दोनों के अफेयर का सच पता चला तब रीता ने खूब हंगामा किया कुनिका ने एक और इंसीडेंट शेयर करते हुए बताया कि रिता बहुत गुस्से में थी क्योंकि सिंगर ने उन्हें बच्चों के लिए पैसे भेजना बंद कर दिया था जब कुमार सानू वक्त पर पत्नी को पैसे नहीं भेज पाते थे तो वह उसके लिए कुनिका को जिम्मेदार ठहरती थी कुनिका ने यह भी बताया कि कुमार सानो की पत्नी ने हॉकी स्टिक से मेरी कार तोड़ दी थी वो मेरे घर के बाहर आकर चीखती चिल्लाती थी लेकिन मैं उनका दर्द समझती थी वह बच्चों के लिए पैसे चाहती थी वह गलत भी नहीं थी उनकी पत्नी ने कह दिया था कि उन्हें कुमार सानू वापस नहीं चाहिए.

अब पहली शादी में कलेश और कुनिका के साथ 5 सालों तक पति की तरह रहने के बाद भी कुनिका और कुमार सानू के रिश्ते को शादी का नाम नहीं मिल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया इसके बाद कुमार सानू ने 1994 में पहली बीवी रीता से तलाक ले लिया और वहीं उसी साल यानी कि 1994 में सलोनी भट्टाचार्य से शादी कर ली फिलहाल कुमार सानू और सलोनी की दो बेटियां हैं और अपने परिवार के साथ कुमार सानू फिलहाल हैप्पी लाइफ जी र हैं.

Leave a Comment