90 वाले हिंदी गानों के बादशाह कुमार सानू जिनके गाने गाकर लोगों ने अपनी प्रेमिकाओं से प्यार का इजहार कर डाला किसी ने चुरा के दिल मेरा गाकर सामने वाले को इंप्रेस किया तो वहीं किसी ने कितनी हसरत है मुझे गाकर प्यार को और गहराई तक पहुंचा दिया बिछड़ हुई प्रेमिकाओं के लिए भी लोगों ने सानू के गाने का इस्तेमाल किया परदेसी परदेसी और दो दिल मिल रहे हैं।
जैसे गाने लोगों की जुबान पर चढ़ गए इन गानों को को ना सिर्फ उस दशक में पसंद किया गया बल्कि आज भी इनकी अलग ही फैन फॉलोइंग है कुमार सानू ने ऐसे दर्जनों गाने गाए हैं जिन्हें हम प्यार का एंथम भी कह सकते हैं मगर उन्हीं कुमार सानू को लगता है कि लोग शायद अब उनकी रिस्पेक्ट नहीं करते हाल ही के एक इंटरव्यू में कुमार ने कहा कि उन्हें इज्जत तो बहुत मिल रही है बस काम नहीं मिल रहा।
कुमार सानू ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की उनसे पूछा गया कि आजकल आपकी आवाज किसी फिल्म सुनने को क्यों नहीं मिलती इसके जवाब में कुमार ने कहा मेरी जर्नी अभी तक बहुत अच्छी रही है इंडस्ट्री में सभी लोग बहुत रिस्पेक्ट करते हैं पर सबसे बड़ी बात यह है कि लोग रिस्पेक्ट तो देते हैं प्यार देते हैं मेरा गाना भी सुनते हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि वह लोग मेरी आवाज को हिंदी फिल्म्स के ज्यादा गानों में यूज क्यों नहीं करते।
सोनू ने आगे कहा मेरे मन में यह सवाल हमेशा होता है कि जब मैं उनके सामने होता हूं तो वह सब मुझे बहुत प्यार देते देते हैं लेकिन मुझे यह नहीं पता कि उनका यह प्यार असली है या नकली कुछ भी हो लेकिन वह रिस्पेक्ट देते जरूर हैं कुमार सानू ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका लाइव शो में परफॉर्म किया था इस शो की सभी टिकटें धड़ाधड़ बिक गई थी बातचीत में उन्होंने बताया कि अभी की जनरेशन भी उनकी आवाज सुनना चाहती है अगर हम गा सकते हैं तो हमसे क्यों नहीं गवाते मेकर्स के मन में क्यों नहीं आता ऐसा कुछ मैं शोज करता हूं मेरी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है ।
मैं जहां भी जाता हूं हर जगह सोल्ड आउट शो होते हैं पब्लिक डिमांड है मैं इस साल अक्टूबर-नवंबर में एक लाइव शो का सेट लेकर आ रहा हूं अगर इंडस्ट्री वाले समझ जाएं तो अच्छी बात है नहीं तो उनका दुर्भाग्य है इस साल जून में सानू ने अमेरिका और कनेडा में पूरा टूर किया था मानव कॉल की लेटेस्ट सीरीज त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर में भी सानू का एक गाना है उन्होंने इस सीरीज का स्वीकार कर लेना गाना गाया है।
इसके अलावा उन्होंने 2023 में सीरीज गंस एंड गुलाब्स में राजकुमार राव के किरदार के लिए आवाज भी दी थी।