करोड़पति नहीं दिवालिया है क्रति सेनन का बॉयफ्रेंड?

क्या करोड़पति नहीं दिवालिया है कृति सेनन का बॉयफ्रेंड क्या लंदन में कबीर का फैमिली बिजनेस हो चुका है ठप क्या 9 साल छोटे कबीर संग रिश्ते के खिलाफ है कृति की मम्मी क्या कबीर के हाथों इस्तेमाल हो रही हैं परम सुंदरी कृति शॉकिंग है लेकिन अगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में किए गए दावों को सही माना जाए तो फिर यह सवाल पूछने बनते ही हैं आखिर बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर भैया की लव स्टोरी को लेकर ऐसे दावे किए गए हैं जिन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया है जैसा कि सब जानते हैं कि 2024 में एक के बाद एक दो फिल्में देने के बाद सुपर सक्सेस एंजॉय कर रही कृति सेनन बीते साल से ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में छाई हुई हैं.

बॉलीवुड गॉसिप्स की मानें तो 34 साल की कृति खुद से 9 साल छोटे लंदन बेस्ड बिजनेसमैन कबीर भैया को सीक्रेटली डेट कर रही हैं दोनों को कई बार एक साथ कैमरों की निगाहों में स्पॉट भी किया जा चुका है जहां अभी तक कृति ने कबीर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है वहीं फैंस इनके रिलेशन को कंफर्म मानते हैं हालांकि अब फैंस डिस्कशन प्लेटफार्म रेडिट पर कृति और कबीर के रिश्ते को लेकर कुछ यूज़र्स ने ऐसे दावे किए हैं जिन्होंने हर किसी को चौंका दिया है.

दरअसल हाल ही में एक यूजर ने पोस्ट लिख दावा किया है कि कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर भैया करोड़पति नहीं है उनका फैमिली बिजनेस बुरे दौर से गुजर रहा है और ऑलमोस्ट ठप होने के कगार पर है उस यूजर ने अपनी पोस्ट में दावा करते हुए लिखा है कि लंदन में लोग साउथ ऑल ट्रैवल को जाते हैं पहले यह एक बड़ी ट्रैवल एजेंसी हुआ करती थी कोविड के बाद यह अच्छा नहीं चल रहा है इसके मालिक कबीर भैया के पिता हैं उनकी कंपनी अच्छी नहीं चल रही है हर पीआर आर्टिकल में कहा गया है कि वह यानी कि कबीर अमीर है एक्सट्रा एक्सट्रा यह सच नहीं है पूरी कंपनी दिवालिया हो चुकी है लाखों पाउंड के कर्जे के साथ काम नहीं कर रही है वो केवल कृति की वजह से खबरों में आते हैं इतना ही नहीं रेडिट का एक और पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें कृति और कबीर का नाम लिए बिना ही इनकी लव स्टोरी को पीआर का पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए फेक होने का दावा किया गया है.

इतना ही नहीं इसी पोस्ट में यह दावा भी कर दिया गया है कि कृति की मम्मी इस रिश्ते के खिलाफ है वह जल्द से जल्द उनकी शादी करना चाहती हैं और बेटी के लिए दिल्ली बेस्ड लड़का ढूंढ रही हैं उस पोस्ट के मुताबिक यह लड़का हमेशा से ही अटेंशन सीकर माना जाता रहा है और हमेशा किसी मशहूर लड़की को डेट करना चाहता था.

दूसरी तरफ एक्ट्रेस की मां जल्दी उनकी शादी करवाना चाहती थी और इसके लिए वह दिल्ली से सूटेबल लड़के की तलाश में रही है अगर एक्ट्रेस के अपने छोटे बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप की अफवाहएं उड़ती है और वो किसी और से शादी कर लेती है तो हैरान मत होइए क्योंकि यह सब झूठ है हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते लेकिन हां इन दावों ने सोशल मीडिया पर सनसनी जरूर मचा दी है और प्रीति कबीर की लव स्टोरी एक बार फिर सुर्खियों में छाई है.

Leave a Comment