अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ जिसमें बच्चन परिवार भी आता है संडे की शाम बच्चन परिवार भी जामनगर पहुंचा जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं लेकिन इन तस्वीरों में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचा है वह ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि उनकी बेटी आराध्या बच्चन थी जो अपने न्यू हे स्टाइल के साथ इस फंक्शन में पहुंची थी और उनका यह न्यू हेयर स्टाइल नेटजंस को इतना पसंद आया कि सभी ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।
जहां किसी ने उनके बैंस के हटने का शुक्र मनाया तो किसी ने उन्हें छोटी ऐश्वर्या का नाम दे दिया और उनको अपनी मां के साथ कंपेयर कर दिया वहीं कुछ ने उनके फेस की भी तारीफ की इस फंक्शन के दौरान आराध्या अपनी मां के साथ पहुंची और उन्होंने पिंक एंड वाइट लहंगा पहना हुआ था।

दोनों ने ही पापर अजज को स्माइल देकर पोस्ट किया इसके साथ ही एक वीडियो में फंक्शन में आराध्या मां पापा के बीच में बैठी नजर आ रही हैं और म्यूजिक को एंजॉय कर रही हैं इस दौरान अभिषक अपनी गर्दन हिलाते हुए म्यूजिक को एंजॉय कर रहे हैं।

तो वहीं आराध्या और ऐश्वर्या बच्चन दोनों ही ताली बजाते हुए इस म्यूजिक को एंजॉय कर रहे हैं।