शाहरुख खान की किंग को लेकर सुगबुगाहट चालू हो चुकी है मेकर्स इस फिल्म को बनाने में रती भर भी कसर नहीं छोड़ना चाहते इसलिए पूरी रिसर्च के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं मेकर्स ऑडियंस को टॉप क्वालिटी का कंटेंट डिलीवर करना चाहते हैं तभी तो इसे लेकर कुछ-कुछ अपडेट्स आते ही रहते हैं कभी इसकी कास्टिंग को लेकर तो कभी डायरेक्टर को लेकर तो कभी प्रोडक्शन को लेकर अब खबर आई है कि किंग में एक इंटेंस एक्शन सीन होने वाला है जिस पर मेकर्स खुलकर पैसा खर्च कर रहे बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक किंग का सबसे बड़ा हाईलाइट होगा इसका एक्शन सीन इसे लार्ज स्केल पर शूट किया जाएगा.
इस हाई ऑक्टेन सीन को इंडिया नहीं बल्कि यूरोप में शूट किया जाएगा इस एक्शन सीन को सिद्धार्थ आनंद ने खुद डिजाइन किया है जो इससे पहले शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान बना चुके हैं सिद्धार्थ चाहते हैं कि किंग के एक्शन सींस विजुअली बहुत अच्छे हो और लोगों को सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिल सके किंग के फाइव एक्शन सींस के लिए स्पेशल फाइट कोरियोग्राफी भी की जाएगी इसके अलावा फिल्म में टॉप लेवल के वीएफएस का भी उपयोग किया जाएगा.
इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर भी टीम पूरा समय देगी ताकि हर एक डिटेलिंग पर काम किया जा सके हर एक चीज को पॉलिश किया जा सके ताकि लोगों को थिएटर एक्सपीरियंस अच्छा मिल सके किंग की दूसरी हाईलाइट इसमें मौजूद मल्टी विलेंस होंगे बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक ही किंग में एक नहीं बल्कि बहुत सारे विलेंस होंगे जो शाहरुख के किरदार से भरते नजर आएंगे.
मेकर्स इस एक्सपेरिमेंट के साथ स्टोरीलाइन लाइन को और इंटेंस बनाना चाहते हैं रेगुलर हीरो वर्सेस विलन सेटअप से इतर मेकर्स कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं इसलिए वह इस मल्टी विलन सेटअप पर काम करने जा रहे हैं जो शाहरुख के किरदार को समय-समय पर चैलेंज देते रहेंगे बताया यह भी जा रहा है कि फिल्म में शाहरूक के अपोजिट फीमेल लीड किरदार की तलाश की जा रही है.
फिलहाल वो हीरोइन कौन होगी यह फाइनल नहीं हुआ है बाकी विलन की बात करें तो कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि किंग में अभिषेक बच्चन मेन विलन होंगे मगर इसे लेकर भी किसी तरह का भी ऑफिशियल नहीं हुआ है.