जब से नेटफ्लिक्स लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में सीमा सजदे के इस अफेयर के बारे में पता चला है विक्रम अहूजा के साथ जो कि बॉबी देओल के साले साहब हैं और सीमा सजदे के पुराने बॉयफ्रेंड रह चुके हैं इनफैक्ट मंगेतर रह चुके हैं तब से एक और बात की चर्चा हो रही है और वह बात है खान खानदान की बहुओं के बारे में हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फैमिली के बारे में जी हां अब कहा यह जा रहा है कि सलमान खान की जो एक्स भाभीज हैं वह किस तरह से अपने रिलेशनशिप को अंजाम देती रही हैं ।
अगर बात करें मलायका अरोरा की जब वह मलायका अरोरा खान थी उस वक्त उन्होंने जब अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू किया था उस वक्त अर्जुन कपूर असल में उनकी ननद या फिर सिस्टर इन लॉ अर्पिता के बॉयफ्रेंड हुआ करते थे लेकिन मलायका ने एक पल भी नहीं सोचा और अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू कर दिया अब अगर हम बात करें सीमा सजदे की तो सीमा सजदे के बारे में कई बार यह बातें भी कही जाती हैं कि पहले तो उन्होंने अपने मंगेतर विक्रम अहूजा को धोखा दिया और जब वह उनके साथ मंगनी में थी तभी वह सोहेल के साथ भाग जाती हैं शादी करती हैं 24 साल बिताती हैं दो बच्चों को जन्म देती हैं और फिर जब उन्हें यह लगता है कि अब बस बहुत हो गया अब मुझे वापस जाना चाहिए अपने पुराने प्रेमी उस मंगेतर के पास जिसे मैं बीच राह में छोड़ आई थी तो यह उसके पास वापसी करती हैं और कहा यह भी जा रहा है कि सीमा सजदे की वजह से विक्रम आहूजा की जो शादी है वह भी टूट गई है और उनके जो दो बच्चे हैं उन्हें भी विक्रम आहूजा और उनकी पत्नी के अलग होने की वजह से काफी सारे दुख का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन सीमा को ऐसा करते हुए कोई भी तकलीफ नहीं हुई क्योंकि सीमा अपनी जिंदगी में 24 साल शादी में बिताने के बाद यह फैसला कर चुकी थी कि उ इस रिश्ते से बाहर जाना है हालांकि उनके दो जवान बेटे हैं लेकिन सीमा ने ऐसा करते समय थोड़ा सा भी नहीं सोचा लोग यह भी कहते हैं कि संगीता बिजलानी जो कभी खान खानदान की बहू तो नहीं बन पाई लेकिन हां वह खान खानदान की बहू बनने के काफी नजदीक पहुंच गई थी कहा तो यह भी जाता है कि शादी के कार्ड तक छप गए थे यानी अगर थोड़ा सा वक्त आगे बढ़ जाता तो शायद वह खान खानदान की बहू बन जाती।
लेकिन उन्होंने इस रिश्ते से बाहर जाने के बाद क्या किया वो अजर उद्दीन के काफी करीब हो गई और फिर अजरुदीन की जो उस वक्त की शादी थी वो भी टूट गई और संगीता बिजलानी की उनकी जिंदगी में एंट्री हो जाती है तो कुल मिलाकर यह जो खान खानदान की बहुए हैं क्या यह अपने रिश्तों के लिए इस हद तक चली जाती हैं कि वह अपने किसी भी हद को आगे तोड़कर निकल जाएं यानी किसी तरह उन्हें जिसे पाना है व उसे पाकर रहती हैं बात चाहे विक्रम अहुजा की हो या फिर अर्जुन कपूर की अर्जुन कपूर का केस तो बहुत ही अजीब है कि वह जसे डेट कर रहे थे फिर उनकी भाभी को डेट करने लगे और यह सब उनके घर में चल रहा था सलमान खान के घर में जिन्हें एक जमाने में अर्जुन कपूर का मेंटर कहा जाता था ।
अब इसमें गलती अर्जुन की है या मलायका की है या दोनों की है या आज वह जहां खड़े हैं क्योंकि आज अर्जुन और मलायका अलग हो चुके हैं क्योंकि दोनों के बारे में बात कही जाती उनमें से कोई एक शादी करना चाहता था और दूसरा शादी के लिए तैयार नहीं था इसलिए दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली और बताने की जरूरत नहीं है कि शादी वाले रिश्ते में कौन घुसना चाह रहा होगा जाहिर है जिसने कभी शादी का स्वाद नहीं चखा है वही घुसना चाह रहा होगा तो कुल मिलाकर मामला यह है कि यह जो सवाल हैं जो खान खानदान की बहुओं के बारे में कहे जाते हैं क्या आपको लगता है कि यह इस तरीके से देखा जाना सही है क्योंकि अब सीमा सजदे अपनी पर्सनल लाइफ को ओटीटी पर लेकर खुद आई हैं उसको बोल दिया कि सब कुछ छोड़ो तुम भी मेरी तरह और आ जाओ मेरे पास और वह भी चला आया तो दोस्तों जो लोग अपनी निजी जिंदगी का तमाशा लेकर खुद से मिलती हैं और आज भी सलमान और संगीता जब साथ में खड़े होते हैं तो ऐसा लगता नहीं है कि वह जुदा हो चुके हैं या उन्होंने एक दूसरे को भुला दिया है।
हाल ही में एक पार्टी में साथ दिखे थे संगीता और सलमान शेरा भाई साहब भी वहां मौजूद थे उनके फेशियल एक्सप्रेशन भी बड़े फनी से लग रहे थे लेकिन कुल मिलाकर मामला यह है दोस्तों कि क्या हम इस मकाम पर पहुंच जाते हैं अपनी जिंदगी में भले वह नाम के मामले में हो पैसे के मामले में हो या अपनी मनमर्जी पूरी करने के मामले में हो कि किसी भी हद से गुजर जाएं आप खुद सोचिए कि जिस वक्त विक्रम अहुजा को पहली बार फोन किया होगा सीमा सजदे ने कि आ रही हूं मैं अपनी 24 साल की शादी तोड़कर फिर से वही गलती दोहराने या मुझसे भूल हो गई थी उसको मुझे माफ करना कि मैं तुम्हें मगनी में थी और छोड़कर आ गई थी आप सोचिए कि किस तरीके का सिनेरियो रहा होगा यह कोई फिल्म की कहानी नहीं है यहां कोई फिल्मी हीरो हीरोइन नहीं है कोई डायरेक्टर नहीं है कोई कैमरा नहीं लगा हुआ यह किसी की जिंदगी में असल में हो रहा है विक्रम आवजा की जिंदगी की बाकी जो परते हैं वो तो एक तरफ लेकिन उनकी निजी जिंदगी में जो हुआ और क्या वाकई वह भी सीमा से शादी ना करके अपनी उस शादी में इतने नाखुश थे कि 24 साल बाद उनको अगर लगा कि मेरा पुराना प्यार लौट करर आ रहा है तो जाने देते हैं।
इस शादी को उनके दो बच्चे भी हैं ऐसा कहा जाता है क्या सोचते हैं दोस्तों आप क्योंकि मैं अक्सर आपके सामने इस तरीके की सिचुएशन लेकर आता रहता हूं जो फिल्म इंडस्ट्री में हो रहा एक तो एक तो सच वह है जो फिल्म वाले दिखाते हैं और एक वो सच है जो एक्चुअल होता है कई बार आपके सामने वह सच नहीं आ पाता लेकिन अ ऑल थैंक्स टू करण जहर जो बॉलीवुड वाइफ्स की कहानियां लेकर आए हैं और अब तो बहुत जल्द मधुर भंडारकर भी एक फिल्म लेकर आ रहे हैं अगले साल यह फिल्म शूट होना शुरू हो जाएगी पिछले दिनों खबर आई थी कि मधुर भंडारकर भी बॉलीवुड वाइव्स पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं और सुनने में शुरू में यह भी आया था कि जो टाइटल करण जोहर ने इस्तेमाल किया है पहले मधुर इस्तेमाल करना चाहते थे इनके बीच टाइटल को लेकर भी काफी गड़बड़ झाला हो गया था खैर अब मधुर भी अपनी इच्छा पूरी कर रहे हैं और बॉलीवुड का काला सच लेकर आने वाले हैं तो मैं तो जानना चाहता हूं कि क्या मधुर इस तरीके के सच भी सामने लाएंगे क्या मधुर इतने कड़वे सवाल पूछेंगे वैसे एक फिल्म मेकर के तौर पर उन्होंने हमेशा कुछ ऐसे काम किए है।
चाहे पेज थ्र हो फैशन हो कॉरपोरेट हो ट्रैफिक सिग्नल हो जिसमें उन्होंने कुछ ऐसे सवालों को उठाया है जिन्हें उठाए जाने की जरूरत होती है दोस्तों आप में से बहुत सारे लोग ये समझ सकते हैं कि क्या मैं किसी की पर्सनल लाइफ में ज्यादा घुस रहा हूं।
लेकिन यहां मैं उन्हीं लोगों की पर्सनल लाइफ की बात कर रहा हूं जिनकी पर्सनल लाइफ इस समय इंटरनेट पर चर्चा बनी हुई है जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शो बनाते हैं जिन्हें लगता है कि उनकी पर्सनल लाइफ में इतना मसाला है