28 साल में एक ही नाम से आईं तीन फ़िल्मेंबॉलीवुड की तीन फ़िल्में ऐसी हैं, जो एक ही नाम से बनीं और ये तीनों फ़िल्में 28 साल के अंदर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं।बॉक्स ऑफिस पर तीनों फिल्में फ्लॉप और डिजास्टर रहींये तीनों वो फ़िल्में हैं, जिनमें से एक भी दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी। एक फ्लॉप रही तो बाकी दो डिजास्टर साबित हुईं।
आखिर क्या है वह नाम, जो तीन फिल्मों में रिपीटयह टाइटल है ‘क़र्ज़’। ‘क़र्ज़’ नाम से 1980 से लेकर 2008 तक तीन फ़िल्में बनीं। लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर आईं तो तीनों ही कमाल दिखाने में फेल रहीं।
क़र्ज़ टाइटल वाली पहली फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी, जिसमें ऋषि कपूर, राज किरण, टीना मुनीम और सिमी ग्रेवाल लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
2002 में यह फिल्म ‘क़र्ज़: द बर्डन ऑफ़ टुथ’ के नाम से आई। सनी देओल, सुनील शेट्टी और किरण खेर स्टारर यह फिल्म 11 करोड़ में बनी थी और 8.70 करोड़ पर सिमट गई थी।
‘क़र्ज़’ के रीमेक में हिमेश रेशमिया लीड रोल में थे। 24 करोड़ में बनी यह फिल्म 10.34 करोड़ कमा पाई थी। यह वो फिल्म थी, जिसने एक्टर के तौर पर हिमेश रेशमिया का करियर चौपट कर दिया।