पुष्पा 2 की रिलीज के बाद इस मुद्दे पर लालपीली हुई करणी सेना।

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. इस फिल्म को भारत ही नहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जरबदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अल्लू अर्जुन के लीड रोल वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ में फहाद फासिल निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं और उनके किरदार का नाम भंवर सिंह शेखावत है. अब इस फिल्म में विलेन का सरनेम शेखावत करणी सेना को अखर गया है और उन्होंने मेकर्स को तक दे डाली. करणी सेना के नेता ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ में बदलाव करने के लिए कहा है और ऐसा ना करने पर करने की दी है.

करणी सेना के नेता राज शेखावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा है, ‘पुष्पा 2 की नाम की एक फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें एक बार फिर क्षत्रिय समाज का अपमान किया गया है. शेखावत जो जाति है, क्षत्रिय समाज की, उसे निम्न स्तर पर दिखाया गया है. विचारों की अभिव्यक्ति के नाम पर ये फिल्म इंडस्ट्री वाले कई साल से क्षत्रियों को बदनाम करते हैं. फिल्ममेकर्स ये बात ध्यान से सुन लें कि जितनी जल्दी हो सके ये जो शेखावत शब्द का प्रयोग किया है उसे हटाए. वरना करणी सेना घर में घुसकर भी करेगी और आवश्यकता पड़ने पर किसी भी हद तक करणी सेना जाएगी.’

बताते चलें कि सुकुमार के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 291 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है. वहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ देश और दुनिया में अपना डंका बजा रही है.

Leave a Comment