इस एक गलती की वजह से फिटनेस फ्रीक करीना को प्रेगनेंसी के वक्त हुई थी तकलीफ।

करीना कपूर अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर काफी खुली हुई हैं और अक्सर इस बारे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पर बात करती रहती है. करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से शदी की है और उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनको दोनों बेटों के जन्म के टाइम कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. वहीं तैमूर के टाइम एक्ट्रेस को कुछ ज्यादा ही दिक्कत हुई थी.

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें रोज सुबह मॉर्निंग सिकनेस होती थीं. उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार मां बन रही थीं, तो उन्हें काफी सारी चीजों के बारे में नहीं पता था. वो अपनी डायटीशियन से दिन में 100 सवाल पूछती थीं. उन्‍हें हर बात की चिंता रहती थी कि कितना खाना है, क्‍या करना है, क्‍या नहीं करना है. इस चक्‍कर में कई बार उन्‍हें एंग्‍जायटी हो जाती थी.

करीना कपूर ने 20 दिसंबर 2016 को तैमूर को जन्‍म दिया था. एक्ट्रेस को नॉर्मल डिलीवरी की जगह डिलीवरी हुई थी. डिलीवरी के समय तैमूर का सिर नीचे आ गया था लेकिन डिलीवरी के टाइम पर मुझे एंग्‍जायटी हो गई, जिसकी वजह से डॉक्‍टरों को मेरी डिलीवरी करनी पड़ी थी. उन्होंने बताया कि तैमूर काफी बड़ा हो गया था और नाल उसके गले में लिपट गई थी. जिसके बाद उन्हें और सैफ को सी-सेक्शन के लिए फैसला लेना था. जिसमें दोनों को 48 घंटे लगे थे.

डॉकटर ने उन्हें समझाया था कि अगर वह ज्यादा जोर लगाओगी तो बच्चा खींचेगा. जिसकी वजह से नाल टूट सकती है. मुझे गाड़ी में बिठाया गया था, नर्स ने शांत किया. तब तक सबकुछ धुंधला सा था. अक्‍सर प्रेग्‍नेंसी में वजन बढ़ने को लेकर एक्‍ट्रेसेस बहुत दुखी रहती हैं, लेकिन उन्‍होंने अपनी प्रेग्‍नेंसी को बहुत एंजॉय किया.यहां तक कि वो मक्‍खन के साथ खूब परांठे खाती थीं और जब उनकी डाय‍टीशियन उन्‍हें मना करती तो वो उसे कहती थीं कि वों सिर्फ प्रेग्‍नेंसी में ही इतना खुलकर खा सकती हैं.

Leave a Comment