कार्तिक आर्यन के लिए साल 2024 बहुत ही शानदार रहा है. एक्टर इस साल कई हिट फिल्मों में नजर आए. जिसमें एक ‘भूल भुलैया 3’ भी है. एक्टर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे. वहीं फिल्म की सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन के भाव भी बढ़ गए हैं. एक्टर ने अपनी फीस को बढ़ाकर दोगुना कर दिया.तो चलिए जानते हैं कि वो करण जौहर की फिल्म के लिए कितनी फीस वसूल रहे हैं.
दरअसल कार्तिक आर्यन बहुत जल्द करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाले हैं. जिसका एलान हाल ही में हुआ है.जानकारी के अनुसार धर्मा प्रोडक्शन और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभाने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने मेकर्स से मोटी फीस चार्ज की है.
जूम की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘भूल भुलैया 3’ की भारी सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म के लिए 10-20 नहीं बल्कि 50 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रहे हैं.हालांकि अभी इन खबरों पर मेकर्स या फिर एक्टर में से किसी ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है. लेकिन खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.
वहीं कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के लिए 45-50 करोड़ रुपए की फीस ली थी.कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे दिग्गज एक्टर्स अहम किरदारों में नजर आए थे.बात करें कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की तो ये साल 2026 में रिलीज होने वाली हैं.