करीना की कमाई का क्या है राज़?

चलिए आज की हमारी स्पेशल रिपोर्ट में बात करते हैं करीना कपूर के इनकम सोर्सेस के बारे में अब जब यह रिपोर्ट सामने आई है कि 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाली एक्ट्रेस हैं करीना कपूर तब से लोग इसी अचरज में है कि आखिर साल में सिर्फ एक से दो फिल्म करने वाली करीना इतना कमाती कहां से है तो आज आपको बताते हैं आखिर कहां से कमाई होती है।

करीना की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर 85 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है और वहां से वह हर साल तकरीबन 10 से ₹ करोड़ कमाती हैं यह तो रही प्रॉपर्टी की बात लेकिन भले ही साल में वह कम फिल्में करें लेकिन उसी फिल्म के लिए भारी भरकम पैसे वसूल करती हैं वह कई रिपोर्ट्स की माने तो वह एक फिल्म के लिए ₹10 करोड़ चार्ज करती हैं फिल्मों के अलावा करीना ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब इनकम करती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वह के लिए करीना लगभग ₹ करोड़ कमाती हैं अब यह तो रही ब्रांड का चेहरा बनने की बात लेकिन करीना एक अच्छी इन्वेस्टर भी हैं करीना ने कई ब्रांड्स में इन्वेस्ट किया है जिससे उनकी अच्छी इनकम होती है वह कोरियन स्किन केयर ब्रांड क्वेंच बोनिस की को ओनर है और उनकी इसमें भारी भरकम रकम इन्वेस्टेड है करीना इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में टाइगर्स ऑफ कोलकाता की भी को ओनर है यह स्पोर्ट लीग भी उनकी कमाई का अच्छा जरिया है।

आपको बताते चले 2024 में उन्होंने ₹ करोड़ का टैक्स पे किया इस मामले में उन्होंने दीपिका पड कोन कैटरीना कैव श्रद्धा कपूर कियार अडवाणी जैसे लीडिंग एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया तो यह कुछ जरिए हैं जहां से करीना कपूर पैसे कमाती हैं और एक ईमानदार सिटीजन की तरह टैक्स भी पे करती हैं।

Leave a Comment