शादीशुदा टीवी एक्ट्रेस ने दिया पति को धोखा? बॉयफ्रेंड संग बनाया रिश्ता ! करोड़पति हीरो से लिया तलाक !

क्या करणवीर मेहरा को मिला था धोखा शादी में होते हुए निधि का बना था दूसरा रिश्ता तलाक से पहले ही चल रही थी एसके संग डेटिंग अफेयर ही था क्या निधि और करणवीर के तलाक की वजह टीवी टाउन से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया तक यह सारे सवाल लगातार पूछे जा रहे हैं आखिर जब से बिग बॉस 18 और खतरों के खिलाड़ी 14 विनर करणवीर मेहरा की एक्स बीवी और टीवी एक्ट्रेस निधि सेठ ने अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें जमाने के साथ शेयर की है तब से चारों और उन्हीं की ही बातें हो रही हैं.

भा आखिर एक और जहां बीते ही हफ्ते करणवीर ने बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम किया है और वह ट्रॉफी को अपने घर लेकर आए हैं तो वही दूसरी और निधि सेठ ने दूसरी बार अपना घर बसा लिया है और एसके नाम के शख्स के साथ उन्होंने अपने होमटाउन बेंगलुरु में एक मंदिर में सादगी से शादी रचा ली है निधि ने अपने हैंडल से दूसरी शादी की फोटोस को शेयर भी किया और एसके पर अपना प्यार भी लुटाया और पिछले दो सालों से उनका साथ देने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया तो निधि और एसके के दो सालों से रिश्ते में होने की बात ने कुछ यूजर्स के कान भी खड़े कर दिए आखिर निधि के करणवीर से तलाक हुए अभी एक ही साल हुआ है.

ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने शादीशुदा होते हुए ही एसके के साथ डेटिंग करना शुरू कर दिया था तभी तो लोग निधि के वेडिंग पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं एक यूजर ने कहा है आपका डिवोर्स तो एक ही साल पहले हुआ था दो साल से डेटिंग कैसे तो एक शख्स ने पूछा है दो साल से इनके साथ थी तो तलाक कैसे एक ही साल पहले हुआ एक यूजर ने तो अंदाजा लगाते हुए यह भी लिख दिया मतलब इन्होंने करणवीर को चीट किया है वहीं एक केवी फैन ने कहा है करणवीर के सामने तो यह कुछ भी नहीं है अब लोगों के ये अंदाजे कितने सही हैं और कितने गलत इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है बात निधि सेठ की करें तो उनकी दूसरी शादी काफी इंटीमेट रही हां ये जरूर बताया गया है कि निधि सेठ के दूसरे पति एंटरटेनमेंट की दुनिया से नहीं है.

वही ना तो एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी तस्वीरों में टैग किया है और ना ही उनका पूरा नाम फैंस को बताया है आपको बता दें कि निधि सेठ ने टीवी एक्टर करणवीर मेहरा से साल 2021 में शादी की थी और 2 साल बाद 2023 में दोनों का तलाक हो गया था करणवीर मेहरा की यह दूसरी शादी थी लेकिन दोनों के शादी के 2 साल बाद ही दिक्कतें आने लगी और फिर दोनों ने अपनी राह अलग कर ली निधि ने तो करणवीर से शादी करना अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती भी बताया था और निधि ने ही करण से अलग होने का फैसला भी लिया था.

Leave a Comment