2 बार हुआ तलाक…अब 13 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में 46 का हीरो…करेगा तीसरी शाद? तोड़ी चुप्पी !

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 का सीजन खत्म हो चुका है और इस सीजन के विनर करणवीर मेहरा को चुना गया है लेकिन शो जीतने के बाद भी सुर्खियों में छाए हुए हैं करणवीर मेहरा और इस बार करणवीर की प्रोफेशनल लाइफ की नहीं बल्कि उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बातें की जा रही है जी हां बिग बॉस 18 के खत्म होने के तुरंत बाद ही उठ रहे हैं करणवीर मेहरा और चूम दरांगा सवाल क्या शादी के बंधन में बंध करणवीर मेहरा दो बार तलाक होने के बाद भी शादी कर सकते हैं.

क्या करणवीर क्या दोस्ती को प्यार का नाम देंगे करणवीर चुम ऐसे में फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं और इन सवालों पर करणवीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है दरअसल उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान चूम संग अपने रिश्ते को लेकर बड़े खुलासे किए हैं और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का जिम्मा उन्होंने चुम पर ही छोड़ दिया उनका मानना है कि अगर चुम चाहेंगी तो इस रिश्ते को आगे बढ़ाने में उन्हें कोई हर्ज नहीं है शो के दौरान भी करणवीर और चुमकी दोस्ती को खूब पसंद किया जा जा रहा था और दोनों की फ्रेंडशिप को उनके फैंस ने चुम वर का हैशटैग भी दिया था.

करणवीर और चुम को अक्सर ही क्यूट मोमेंट शेयर करते देखा जाता था करणवीर और चुम को साथ में देखने के लिए उनके फैंस सुपर एक्साइटेड हैं यहां तक कि सलमान खान ने भी कई बार करणवीर को वीकेंड के वार में तीसरी शादी को लेकर टीज किया है तो चलिए आपको बताते हैं कि अपने रिश्ते को लेकर क्या बोले हैं करणवीर मेहरा इंटरव्यू के दौरान करण से उनके और चुम के रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हमारा रिश्ता आगे कहां तक बढ़ता है यह चुम पर डिपेंड करता है कि वह क्या फैसला लेती है करणवीर से पूछा गया कि वह बाहर आने के बाद रियल में प्रपोज करेंगे क्या तो इसका जवाब में उन्होंने कहा हां चुम ने मुझसे कहा था कि पहले ट्रॉफी जीतूं और फिर उसे प्रपोज करूं अब जब ट्रॉफी घर आ गई है तो हम देखेंगे चीजें आगे कैसे बढ़ती है.

करणवीर ने चुम के साथ अपने रिश्ते को साफसाफ भले ही कुछ ना बोला हो लेकिन इशारों इशारों में ये हिंट जरूर दिया कि वो चुम के साथ रिश्ते को लेकर काफी सीरियस है अब यह देखना होगा कि करणवीर और चुम के रिश्ते को लेकर आगे क्या होता है आपको यह भी बता दें कि इससे पहले भी करणवीर मेहरा की दो बार शादी टूट चुकी है साल 2009 में अपनी स्कूल की क्लासमेट देविका मेहरा से शादी की दोनों ने कुछ साल पहले डेट किया और फिर शादी की लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच कड़वाहट आने लगी.

इसी कारण 2018 में एक दूसरे की सहमति से तलाक ले लिया इसके बाद भी एक्टर को अपनी कोस्टा निधि सेठ से प्यार हुआ दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे और साल 2021 में शादी कर ली लेकिन करणवीर की शादी दो साल भी नहीं टिक पाई और साल 2023 में उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी निधि सेठ के साथ तलाक ले लिया अब यह देखना होगा कि करणवीर की तीसरी लव स्टोरी कहां तक पहुंचती है और क्या उनका रिश्ता चुम दरांगा दी का नाम लेगा या नहीं.

Leave a Comment