शाहरुख खान और सलमान खान की क्लासिक फिल्म करण अर्जुन ये नया कारनामा करने जा रही है।

रिरिलीज के इस दौर में शाहरुख खान और सलमान खान की क्लासिक कट फिल्म करण अर्जुन सालों बाद फिर से बड़े पर्दे पर आने वाली है राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ओरिजनली 1995 में रिलीज हुई थी अब शाहरुख और सलमान की एक साथ आई पहली फिल्म को जनता के लिए फिर से पर्दे पर उतारा जाएगा।

इसे 22 नवंबर से थिएटर्स में देख सकेंगे कमाल की बात तो यह है कि राकेश रोशन इस फिल्म की रिरिलीज से एक नया इतिहास रचने वाले हैं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक करण अर्जुन सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रिलीज होने जा रही है इसे सिंगल स्क्रीन के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स में भी रिरिलीज किया जाएगा यह पहली ऐसी फिल्म होगी जिसे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रिरिलीज किया जाएगा मेकर्स जानते हैं कि शाहरुख सलमान का फैन बेस इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत ज्यादा है इसलिए मेकर्स ने इसे विदेशी पर्दे पर उतारने का भी फैसला लिया है इसके लिए राकेश रोशन ने फिल्म का एक मिनट का नया टीजर भी शेयर किया है जो आपको न लजिया फील करवाएगी इस फिल्म के रिलीज के बाद शाहरुख और सलमान का करियर ग्राफ बढता ही गया तो इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स बन गए आज की जनरेशन के लिए करण अर्जुन इसलिए भी खास होगी क्योंकि वो दो सुपरस्टार्स को एक साथ एक स्क्रीन पर l और गाना गाते देखेंगे अमरीश पुरी को पसंद करने वालों के लिए भी यह ट्रीट जैसा है क्योंकि सालों बाद उन्हें भी बड़े पर्दे पर फैंस देख सकेंगे राकेश रोशन ने उस वक्त सलमान शाहरुख के साथ फिल्म बनाकर पूरा अटेंशन खींच दिया था।

तभी तो यह फिल्म उस वक्त की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी इसने थिएटर्स में गोल्डन जुबली भी मनाई थी यानी ये थिएटर में 50 हफ्तों से ज्यादा चली थी सिर्फ यही नहीं इसके 75 व हफ्ते में 26 सेंटर्स में फिर से इसको चलवा गया था समय के साथ यह फिल्म पॉप और मीम कल्चर का भी हिस्सा बन गई मेरे करण अर्जुन आएंगे भाग अर्जुन भाग जैसे डायलॉग्स लोग आम बोलचाल की भाषा में भी इस्तेमाल करने लगे करण अर्जुन के गाने भी खूब पॉपुलर हुए यह बंद तो भंगड़ा पाड़ मुझको राना जी माफ करना और जाती हूं मैं जैसे गानों का भी अलग ही फैन बेस है शाहरुख सलमान के साथ फिल्म राखी भी थी मूवी में काजोल और ममता कुलकर्णी का भी अहम रोल था।

यह साल 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर थी जिसने उस साल 3.75 करोड़ रप की कमाई की थी जो उस वक्त के हिसाब से एक बहुत बड़ा अमाउंट हुआ करता था अब देखना होगा कि शाहरुख सलमान की यह केमिस्ट्री पर्दे पर फिर से जदा चला पाती है या नहीं वैसे अभी कुछ दिनों पहले स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख का छोटा सा कैमियो था जिसे देख जनता लाह लोट हो गई थी अब करण अर्जुन को देखकर जनता कैसा रिएक्शन देगी यह तो 22 नवंबर को ही पता लगेगा।

Leave a Comment