जब कपिल शर्मा ने दिया पीएम मोदी को शो पर आने का आमंत्रण, ऐसा मिला जवाब।

स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा आज बहुत बड़े स्टार बन गए हैं कपिल का शो इतना बड़ा प्लेटफॉर्म है की वहां आए बिना सेलिब्रिटीज अपनी फिल्म तक रिलीज नहीं करते कई बार तो फिल्म का मुहूर्त भी कपिल के शो पर होता है ना सिर्फ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज बल्कि भारत परसों न्यूज़ परसों बिजनेसमैन यहां तक की पॉलीटिशियंस भी कपिल के शो पर गेस्ट बैंड कर पहुंचने हैं।

लेकिन कपिल ने जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शो में आने का न्योता दिया तो मोदी ने उनसे क्या कहा इस बात का खुलासा पहले बार कपिल शर्मा ने किया है कपिल शर्मा आज तक के शो सीधी बात में पहुंचे थे या उनसे और करने सवाल किया की क्या आप चाहेंगे की मोदी जी भी कभी आपके शो में आए इसके जवाब में कपिल ने खुलासा करते हुए कहा मैं पर्सनली जब मिला प्राइम मिनिस्टर साहब से तो मैंने उनको बोला की सर कभी हमारे सुपर भी आई आप उन्होंने मुझे माना नहीं किया उन्होंने कहा की अभी तो मेरे विरोधी कॉमेडी कर रहे हैं।

ऐसा कुछ बोला तो उन्होंने माना नहीं किया अगर वो आएंगे तो हमारा सौभाग्य है कपिल शर्मा ने आगे कहा की मैं चाहूंगा की प्रधानमंत्री साहब का लाइटर साइड भी लोगों के सामने आए तो लोग भी देखें मजेदार हंसी मजाक वाली बातें कपिल ने आगे कहा मुंबई में फिल्म म्यूजियम का उद्घाटन हुआ तो मोदी जी ने बड़े-बड़े अच्छे जोक्स वहां पर मारे साड़ी इंडस्ट्री वहां बैठी हुई थी तो मैं चाहता हूं जो हम ही लोगों ने देखा है वो पुरी दुनिया भी देख सके तो मैं बुलट रहूंगा उनको कपिल और मोदी के रिश्ते काफी अच्छे मैन जाते हैं।

पीएम मोदी खुद कपिल के सेंस ऑफ हमार की तारीफ कर चुके हैं पीएम मोदी के कई कार्यक्रमों में कपिल खास तोर पर आमंत्रित किया गए हैं जब कपिल की बेटी का जन्म होने वाला था तो खुद पीएम मोदी ने उन्हें बधाइयां भेजी थी

Leave a Comment