कंगना रनौत ने दी गुड न्यूज़, बरसों पुराना सपना होने जा रहा है पूरी, वैलेंटाइन डे पर दिखाएंगी झलक।

कंगना रनौत का वर्षों पुराना सपना होने जा रहा है पूरा एक्ट्रेस का इस साल का वैलेंटाइन डे होगा बेहद खास वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने दिखाई है झलक 14 फरवरी को करेंगी स्पेशल अनाउंसमेंट बॉलीवुड एक्ट्रेस से नेता और फिर एमपी बन कंगना रनौत ने अपने धे को अपग्रेड तो पहले ही कर लिया है तो अब एक्ट्रेस और राजनेता से कंगना एक बिजनेस वुमैन भी बनने वाली है.

आखिर एक्टिंग और राजनीति में डेब्यू करने के बाद कंगना बिजनेस वर्ल्ड में भी अपने कदम जो रखने जा रही हैं जी हां जहां क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश में अपने लिए हॉलिडे होम तो पहले ही बना चुकी हैं जिसकी कीमत भी पूरे 30 करोड़ रुपए है तो अब कंगना ने हिमाचल की गोद में ही अपना एक कैफे खोलने की तैयारी भी कर ली है और इस गुड न्यूज़ को भी खुद कंगना ने ही अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है.

दरअसल कंगना ने अपने और यहां से शुरू होता है कंगना के कैफे का खूबसूरत इनसाइड नजारा जिसमें एक से बढ़कर एक खास चीज मौजूद नजर आ रही है स्वादिष्ट खाने की झलक से लेकर अपने गांव के लोगों को चाय पिलाने की झलक तक कंगना ने इस क्लिप में शेयर की है तो डाइनिंग टेबल पर कंगना खुद खाना यहां सर्व करती हुई देखी जा सकती है इस दौरान उन्होंने हिमाचली ड्रेस भी पहनी हुई है वीडियो में कहीं-कहीं उन्होंने अपने कैफे का इंटीरियर नजारा भी दिखाया है.

जिसमें एंटीक कुर्सियों से लेकर दीवारों पर सजी पेंटिंग्स देखी जा सकती हैं यहां आपको यह भी बता दें कि कंगना के कैफे में इनसाइड सेटिंग के साथ-साथ आउटसाइड यानी कि ओपन एरिया में भी बैठने की फैसिलिटी दी गई है बर्ब से ढके इस कैफे में पहाड़ों का ट्रेडीशन भी देखने को मिलता है व इस क्लिप के साथ कंगना ने इसे खास कैप्शन भी दिया है और उन्होंने लिखा है बचपन का सपना पूरा होने वाला है.

हिमाचल की गोद में मेरा एक छोटा सा कैफे द माउंटेन स्टोरी एक लव स्टोरी 14 फरवरी को ओपनिंग हो रही है वहीं इसके साथ कंगना ने अपने कैफे के नाम से एक है जैसा कि आप इस झलक में देख भी सकते हैं अब कंगना के बिजनेस वूमन बनने से उनके फैंस उन्हें खूब बधाइयां भी दे रहे हैं वहीं बात कंगना के काम की की जाए तो उनका करियर अभी पटरी पर नहीं चल रहा है बीते महीने ही एक्ट्रेस की फिल्म इमरजेंसी थिएटर्स में रिलीज हुई है जिसमें एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है हालांकि इस फिल्म की कमाई इसके बजट तक को पूरा नहीं कर पाई है और इसे फ्लॉप करार कर दिया गया है.

Leave a Comment