अपने नाम को लेकर एक्ट्रेस कंगना ने किया बड़ा खुलासा कहा – तीसरी लड़की न हो..

38 साल की कंगना रनौत ने अनुपम खेर के शो में अपने नाम से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था।उन्होंने कहा, ‘मेरे दादा जी IAS थे। वो मुंबई में ही काम करते थे अपने दिनों में।’

‘मेरे दादाजी के एक दोस्त थे, उनकी दो बेटियां थीं- कंगना और रंगोली।”उन्होंने वो नाम सुने हुए थे, जब मेरी सिस्टर पैदा हुई तो सब काफी खुश थे। पहली लड़की थी।’मेरे दादाजी ने कहा कि इसका नाम या तो कंगना या रंगोली रखो। तो उसका नाम रंगोली रखा।”जब मैं पैदा हुई, तब सब इतने खुश नहीं थे। क्योंकि फिर से लड़की हुई है।’

‘मेरे पिता प्रिसेंस डायना के फैन हैं तो उन्होंने कहा कि या तो इसका नाम डायना रखते हैं या अनामिका।’पर मेरी मम्मी ने कहा कि इसका नाम कंगना रखेंगे।’क्योंकि कंगना आएगी जरूर। फिर तीसरी भी लड़की होगी।’

Leave a Comment