समंदर किनारे योग कर रही एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्सकाया का हुआ निधन, ये थी वजह।

समंदर किनारे योग करना विदेशी एक्ट्रेस को इतना भारी पड़ा कि उन्हें इसकी कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ी. रूसी एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्सकाया की थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर योग काअभ्यास करते समय एक विशाल लहर की चपेट में आने से निधन हो गई. जब ये हादसा हुआ उस वक्त 24 साल की एक्ट्रेस थाईलैंड में अपने बॉयफ्रेंड के साथ वेकेशन मना रही थीं.

इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस के अंतिम पलों को कैद किया गया है.थाईलैंड मीडिया मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वो असफल रहा. एक्ट्रेस की शरीर को समंदर में कई किलोमीटर आगे पाया गया. जहां उनके साथ ये हादसा हुआ उस जगह से उन्हें काफी प्यार था. वो कई बार सोशल मीडिया पर इस जगह की तारीफ कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने इस जगह को धरती की सबसे अच्छी जगह कहा था।

उस जगह की तारीफ करते हुए, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, मुझे समुई बहुत पसंद है, लेकिन यह जगह, यह चट्टानी समुद्र तट, मेरी जिंदगी में सबसे अच्छी चीज है जो मैंने कभी देखी है. ब्रह्मांड का धन्यवाद, कि मैं अभी यहां हूं. मैं बहुत खुश हूं. मैं खुश हूं.

दुखद घटना के दिन, विदेशी एक्ट्रेस लहरों का आनंद लेने के लिए लाल कार में सवार होकर लैड को व्यूपॉइंट पहुंची थीं, जिसे सीसीटीवी में कैद किया गया था. इसके बाद वह अकेले चट्टानों की ओर जाती हुई दिखाई दीं. उन्होंने अपनी गाड़ी से मैट निकालकर चट्टानों की ओर चल दीं. एक्ट्रेस का योग मैट पानी में तैरते दिखा था.

Leave a Comment