48 साल की उम्र में एक्ट्रेस काजोल ने वो कम कर दिया है जिसे करने की हिम्मत अच्छी-अच्छी बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं दिखा सकते काजोल ने इस उम्र में पाकिस्तानी एक्टर के साथ किसिंग सीन दे डाला है काजोल एक बार फिर बॉलीवुड में एक्टिव हो गई है नए साल में एक बार फिर काजोल ने अपनी कमर कस ली है।
अमेरिकन शो डी गुड वाइफ का हिंदी रीमिक्स बन रहा है जिसमें काजोल और ब्रिटिश पाकिस्तानी एक्टर अली खान नज़र आने वाले हैं सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है की इस शो के प्रोड्यूसर खुद काजोल के पति अजय देवगन है जब यह किसी दिन चल रहा था तो उसे दौरान क्या हुआ इसका खुलासा पाकिस्तानी एक्टर अली ने खुलकर किया है ।
अली ने बताया है की काजोल उनका बचपन का प्यार है वो बॉलीवुड इंडस्ट्री की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन पर अली कोष था अली ने कहा की सीरीज में मैं काजोल के बॉयफ्रेंड का रोल अदा कर रहा हूं जहां काजोल के साथ मेरा सीन है इसे आप या भी का सकते हैं अली ने बताया की जिस दिन दोनों का ये सीन शूट होना था।
कुछ दिन अजय देवगन सेट पर मौजूद नहीं द अली ने कहा की शो में वो काजोल के बॉयफ्रेंड बने हैं अली ने सीन के बारे में बताते हुए कहा डायरेक्टर ने हमसे पूछा की क्या तुम दोनों को क्लोज सेट चाहिए मतलब कुछ जरूरी लोग ही उसे समय शूटिंग रूम में मौजूद होंगे सभी नहीं मैंने काजोल और डायरेक्टर से पूछा की मैं किस करने के लिए काजोल को किस तरह से एप्रोच करूं उसे समय मेरे मैन में ना ही शक्ति और ना ही कोई घबराहट यह एक प्रोफेशनल सूट था मेरी इस बात को उसी प्रोफेशनल अंदाज़ में भी लिया गया मैंने और काजोल ने सीन तीन से चार बार रहर किया मॉनिटर्स के पास हम दोनों गए एक दूसरे से पूछा क्या ठीक है खुश है और हम दोनों ने किसिंग सीन शूट कर लिया।
काजोल ने शूट पूरा करने के बाद मुझे कहा थैंक यू माय डार्लिंग अली की बात से साफ है की अजय देवगन शायद इस सीन को होते हुए नहीं देखना चाहते द या फिर वो जानते द की इस सीन को करने में काजोल उन्हें देखकर अनकंफर्ट हो जाएंगी लेकिन क्योंकि शो की डिमांड थी इसलिए काजोल ने सीन दे दिया उम्र के पड़ाव में काजोल अपने कैरियर को वैल्यू ऊंचाई देने की कोशिश में जुटी हुई है