एक्ट्रेस अपने बच्चों और पति के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहीं है. वहीं एक्ट्रेस कभी शादी नहीं करना चाहती थीं. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. हालांकि एक्ट्रेस के लिए न शादी उतनी आसान रही और ना ही शादी के बाद प्रेगनेंसी फेज. एक्ट्रेस ने शादी के बारे में बात करते हुए बताया कि पहले उन्हें इन सब चीजों में यकीन नहीं था, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनकी सोच बदल गई. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की.
काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता 24 साल की छोटी उम्र में उनकी शादी नहीं करना चाहते थे. वे चाहते थे कि काजोल अपने करियर पर ध्यान दें. हालांकि काजोल के फैसले में उनकी मां तनूजा हमेशा से उनके साथ थीं. ऐसे में काजोल ने अपने दिल की सुनी और अजय देवगन से शादी का मन बना लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल के पिता शादी के बाद एक्ट्रेस से चार दिनों तक नाराज रहे थे. हालांकि बाद में सब ठीक हो गया था.
काजोल ने दूसरे इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 8 साल की उम्र से लेकर 18 की उम्र तक, बच्चा गोद लेने की इच्छा जताई थी. हालांकि माता-पिता राजी नहीं थे. ‘मैं बचपन से ही मां बनना चाहती थी. मां बनना ही मेरे जीवन का लक्ष्य था.’ ‘जब में 8, 12 और 18 साल की थी, तब में एक बच्चा गोद लेना चाहती थी. लेकिन मेरी मां ने मना कर दिया था. और बोलीं कि ये भूल जाओ.’
‘मैं निराश जरूर हुई लेकिन फैसला किया कि जब भी मौका मिलेगा, तो मैं अपना खुद का बच्चा पैदा करूंगी.’ काजोल ने बताया था कि जब नीसा हुई, तब उन्हें समझ आया कि मां ने बच्चा गोद लेने की इजाजत क्यों नहीं दी थी.