बुरे हालात में फसे है करण पटेल? सोशल मीडिया पर मांगा काम

टीवी की दुनिया के किंग खान कहलाने वाले एक्टर करण पटेल किसी पहचान के मोहताज नहीं है स्टार प्लस के चर्चित सीरियल यह है मोहब्बतें में रमन भल्ला के किरदार से घर घर में पहचान बनाने वाले करण पटेल के पास काम नहीं है जी हां और अब काम मांगने के लिए एक्टर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है

जी हां आज हम आपको बताते है आखिर काम मांगने के एक्टर क्या कुछ कर रहे हैं। दरअसल करण ने सोशल मीडिया पर जिस अंदाज में काम मांगा है उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से ही करण अब सुर्खियों में छाए हुए हैं ।

दरअसल टेलीविजन के जानेमाने एक्टर करण पटेल ने हो गए इंडिया ने t-20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया दीपिका पादुकोण ने अपना क्यूट बेबी बंप भी रिवील कर दिया बधाई हो होने वाले मम्मी पापा अब क्या हम काम पर लौट सकते हैं प्लीज कोई अगर कास्टिंग कर रहा हो तो मुझे बताएं वहीं करण पटेल का नाम उन अभिनेताओं में शुमार है जो हिट शोज का हिस्सा रहे हैं करण ने जिस भी सीरियल में काम किया है वह टीवी के हिट शोज की लिस्ट में शामिल हुआ है फिर चाहे वह कहानी घर-घर की हो कसौट जिंदगी की कसम से यह है मोहब्बतें इन सभी सीरियल्स को लोगों ने काफी पसंद किया।

इसके अलावा बिग बॉस और झलक दिखलाजा जैसे रियलिटी शो में भी करण बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं और लोग उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद करते हैं इसके अलावा वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं आपको बता दें कि एक समय था जब करण पटेल के सिर पर सक्सेस चढ़ गई थी जी हां करण के लगातार शोज हिट हो रहे थे और उसकी वजह से वह इतने घमंडी हो गए थे कि शो पर कोस्टार्स को परेशान करने लगे थे।

अब करण के पास काम नहीं है और उनका यह काम मांगने का अंदाज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है।

Leave a Comment