जुम्मा चुम्मा गाना करने को तैयार नहीं थे बिग बी? जानें फिर कैसे हुआ शूट?

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सरख यों में रहते हैं दोस्तों आपने अमिताभ बच्चन और किमी काटकर का जुम्मा चुम्मा गाना तो सुना ही होगा और देखा भी होगा आज भी यह सॉन्ग बेहद पॉपुलर है जी हां 1991 में आई फिल्म हम के इस आइकॉनिक गाने ने खूब धूम मचाया था।

हालांकि जुम्मा चुम्मा के रास्ते में कई रुकावटें थी जब रिलीज हुआ तो इसके लिरिक्स को लेकर जमकर विवाद हुआ लेकिन यह कम लोग ही जानते हैं कि शुरुआत में अमिताभ बच्चन भी जुम्मा चुम्मा को लेकर भड़क गए थे जी हां चौक नहीं अमिताभ जुम्मा चुम्मा दे दे गाने को नहीं करना चाहते थे लेकिन उनकी पत्नी से उन्हें ऐसा करने पर मजबूर किया गया बताते चले कि 1991 में अमिताभ बच्चन की चार फिल्में रिलीज हुई थी।

लेकिन हिट सिर्फ एक हुई और वह है हम इस फिल्म को सफल बना ने में जुम्मा चुम्मा गाने का बड़ा योगदान था जी हां हमके इस जुम्मा चुम्मा गाने को इस कदर पसंद किया गया कि इसने अपने साथ फिल्म को भी हिट बना दिया यहां तक कि उस साल हम के लिए अमिताभ बच्चन को फिल्म फेयर के बेस्ट एक्टर अवार्ड से भी नवाजा गया आपको बता दें कि जुम्मा चुम्मा गाने की शूटिंग के पीछे एक दिलचस्प कहानी है तो ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस बात पर बिग बी उखड़ गए थे जो यह गाना नहीं करना चाहते थे।

बता दें कि हम में अमिताभ बच्चन के साथ रजनीकांत गोविंदा अनु कपूर अनुपम खेर कादर खान और डैनी डेजोर भी शामिल थे जब फिल्म के गाने जुम्मा चुम्मा की शूटिंग की बात आई तो कोरियोग्राफर की जरूरत थी इस दौरान गोविंद ने चिन्नी प्रकाश के नाम का सुझाव दिया बताते चले कि चिन्नी प्रकाश ने हिंदी के अलावा कन्नड़ और तेलुगु भाषा के गानों को भी कोरियोग्राफ किया है जुम्मा चुम्मा के लिए भी उन्होंने तैयारी कर ली और अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन में उन्हें डांस के स्टेप दिखाने पहुंचे उन्होंने जैसे ही बिगबी के सामने गाने का हुक स्टेप किया वह भड़क गए।

जी हां अमिताभ बच्चन ने नाराज होते हुए कहा कि यह बहुत भद्दा है तुम यह क्या कर रहे हो यह बहुत बुरा है खैर अमिताभ बच्चन की बात अब भला कौन टाल सकता है चिन्नी प्रकाश ने भी उनकी बात मान ली और जुम्मा चुम्मा के लिए कुछ नए डांस स्टेप्स लेकर आए दरअसल चिन्नी प्रकाश ने अमिताभ बच्चन से कहा कि अगला स्टेप ट्राई करते हैं तो इस पर एक्टर ने कहा कि पहले वाले स्टेप ही करके देखते हैं अगर सही लगा तो रख लेंगे वरना गाना से हटा देंगे जिसके बाद हमका जुम्मा चुम्मा गाना शूट हुआ फिर एडिट स्टेज पर पहुंचा जब सॉन्ग पूरी तरह तैयार हो गया तो इसे सभी को दिखाया गया इस दौरान जया बच्चन भी वहां मौजूद थी।

अमिताभ बच्चन को भले गाने के स्टेप पसंद ना आए हो लेकिन जया बच्चन पूरी तरह इंप्रेस हो गई उन्होंने कहा कि यह स्टेप बेस्ट है और लोग इसे भूल नहीं पाएंगे और उन्होंने अमिताभ बच्चन को इस गाने में रखने के लिए कहा फिर क्या था जुम्मा चुम्मा गाना जब रिलीज हुआ तो जया बच्चन की बात सही साबित हुई गाना और इसके स्टेप यादगार बन गए जुम्मा चुम्मा को सुपरहिट साबित हुआ।

इसके साथ ही चिन्नी प्रकाश को बेस्ट कोरियोग्राफर का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया इस गाने ने फिल्म इंडस्ट्री में चिन्नी प्रकाश की डिमांड बढ़ा दी इसके अलावा आपको बता दें कि चिन्नी प्रकाश ने हमके अलावा राम और श्याम हाथी मेरे साथी और हीरो हीरा लाल जैसी कई पॉपुलर हिंदी फिल्मों में काम किया वहीं जुम्मा चुम्मा के नाम कुछ अवार्ड आए जहां गाने को सुदेश भोसले और कविता कृष्ण मूर्ति ने आवाज दी थी वहीं प्लेबैक सिंगिंग के लिए सुदेश भोसले को बेस्ट सिंगर का फिल्म अफेयर अवार्ड भी मिला था और आज भी गाना दर्शकों के दिलों पर राज करता है।

Leave a Comment