धर्मेंद्र की यह फिल्म सुपरहिट होते ही खत्म हुई दो जिगरी दोस्तों की दोस्ती।

1973 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म ‘जुगनू’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. 70 के दशक में आई इस कपल की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 2 जिगरी दोस्तों की दोस्ती को हमेशा के लिए खत्म कर दिया था. इसके बाद इन दो दोस्तों ने कभी साथ काम नहीं किया था.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी जिस जिस फिल्म में एक साथ नजर आते थे, लोगों को अपना मुरीद बना देते थे. एक दौर में तो दोनो की जोड़ी के नाम की तूती बोलती थी. दोनों का स्टारडम देखते ही बनता था. लेकिन इस फिल्म में मिली सफलता ने दो दोस्तों को जुदा कर दिया था.

धर्मेंद्र ने अपने करियर में तकरीबन हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अकेले हेमा मालिनी के साथ ही धर्मेंद्र ने करीब 35 से अधिक फिल्मों में काम किया है. जिसमें से 20 से ज्यादा फिल्में हिट साबित हुईं.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र 60 से 80 के दशक के हिट मशीन कहे जाते थे. दोनों ने साथ में ‘शराफत’, ‘तू हसीं मैं जवान’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘जुगनू’, ‘दोस्त’, ‘पत्थर और पायल’, ‘प्रतिज्ञा, शोले’, ‘चरस’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘चाचा भतीजा’, जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया जो सुपरहिट साबित हुई थी.

साल 1973 में आई फिल्म ‘जुगनू’ जब रिलीज हुई तो फिल्म में धर्मेंद्र-हेमा के अलावा ललिता पवार, महमूद, प्रेम चोपड़ा, नजीर हुसैन, अजीत और प्राण सभी ने अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म को प्रमोद चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था और प्रोड्यूसर भी1973 में फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म साबित हुई थी.

आईएमडीबी’ की रिपोर्ट की मानें तो, इस फिल्म ने महमूद के साथ प्रमोद चक्रवर्ती की दोस्ती का अंत कर दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘जुगनू’ रिलीज के बाद महमूद ने अपने दोस्त डायरेक्टर प्रमोद से कहा कि आपकी सभी फिल्में हिट हैं, लेकिन जुगनू सुपरहिट है. क्योंकि जुगनू में घोड़ा ट्रेन से भी तेज़ दौड़ सकता है!

यूं तो महमूद ने ये बात इसलिए कही था कि क्योंकि उनका कहना था कि दर्शक वो देखना चाहते हैं जो हो ही नहीं सकता. डायरेक्टर ने महमूद की बातों को गलत मतलब निकालते हुए सोचा कि वह उन पर तंज कंस रहे हैं. इसकेब बाद उन्होंने कभी साथ काम नहीं किया. इस फिल्म ने धर्मेंद्र के करियर को भी नई दिशा मिली थी.

Leave a Comment