जम्मूकश्मीर में सरकार बन गई है नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद संभाल लिया उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहले मुख्यमंत्री हैं अब्दुल्ला इससे पहले जनवरी 2009 से जनवरी 2015 तक भी मुख्यमंत्री रहे हैं वहीं साल 2014 में जम्मूकश्मीर में चुनाव हुए थे।
तब नेशनल कॉन्फ्रेंस 15 सीटों पर सिमट गई थी हालांकि इस बार पार्टी ने 42 सीटों पर जीत हासिल की नेशनल कॉन्फ्रेंस की इस जीत के लिए उसके वादों ने बड़ी भूमिका निभाई नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मूकश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिलाने और अनुच्छेद को बहाल करने का वादा किया था वहीं बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद उमर अब्दुल्ला के पिता और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह राज्य चुनौतियों से भरा है और मुझे उम्मीद है कि यह सरकार वह करेगी जो उसने घोषणा पत्र में वादा किया था।
यह भरा ताज है और अल्लाह उमर को कामयाब करें और वह लोगों की उम्मीद पूरी करें जम्मूकश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अब उमर अब्दुल की सरकार सबसे पहले विधानसभा में जम्मूकश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव लाएगी।
विधानसभा से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसे केंद्र को भेजा जाएगा इसके बाद केंद्र सरकार अंतिम फैसला लेगी पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए केंद्र सरकार ही जम्मूकश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में बदलाव कर सकती है जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की कानूनी प्रक्रिया अगर बात करें तो इसके लिए संसद में एक कानून पारित कर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन करना होगा संसद से संशोधन विधायक को मंजूरी मिलने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी होने पर उसमें उल्लेखित तारीख से जम्मूकश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा जम्मूकश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद की समस्या है इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय परिस्थितियों को देखते हुए इस मामले में निर्णय लेगा।