इंडियन क्रिकेट टीम के साथ t20 वर्ल्ड कप की विक्ट्री मनाने के लिए कितने लोग साथ आए यह तो हमने कल मरीन ड्राइव की पिक्चर्स में ही देख लिया जहां देखो वहां लोग अनगिनत लोग इंडियन क्रिकेट टीम का स्वागत करने पहुंचे लेकिन अगर बात करें हार्दिक पंड्या की तो मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में तो उनका सेलिब्रेशन शानदार रहा लेकिन घर जाकर उनका यह सेलिब्रेशन काफी फीका हो गया हार्दिक पंड्या के घर पर भी उनके लिए एक सेलिब्रेशन तो रखा गया लेकिन इस सेलिब्रेशन में हार्दिक पंड्या सिर्फ अपने बेटे के साथ ही नजर आए
हार्दिक पंड्या ने सेलिब्रेशन की कुछ पिक्चर्स डाली है जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने बेटे को अपना वर्ल्ड कप वाला मेडल पहनाया और उसके साथ कैप्शन दिया माय नंबर वन एवरीथिंग आई डू आई डू फॉर यू कुछ इस तरीके से हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे के साथ पिक्चर शेयर करके यह बात कही हार्दिक पंड्या की इस पोस्ट को देखकर लोग बेहद इमोशनल हो गए क्योंकि लोगों को यह बात बहुत बुरी लग रही है कि जहां पूरा देश सारे क्रिकेटर्स के वेलकम के लिए मरीन ड्राइव पर इकट्ठा हुआ वहीं हार्दिक पंड्या के घर पर उनकी वाइफ नताशा इस मोमेंट में उन्हें अच्छा फील करवाने के लिए तक नहीं आई ना ही नताशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और ना ही घर पर वो हार्दिक के साथ वर्ल्ड कप के सेलिब्रेशन में नजर आई जिसके बाद फैंस ने हार्दिक पंड्या से पूछ डाला कि भाभी कहां है
आपको बता बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा के सेपरेट होने की खबरें लंबे समय से आ रही है और यह सेपरेशन अब कंफर्म हो चुका है क्योंकि नताशा ने हार्दिक को लेकर वर्ल्ड कप की एक पोस्ट तक नहीं डाली है सोशल मीडिया पर हार्दिक के फैंस नताशा पर काफी भड़क रहे हैं और कह रहे हैं कि हार्दिक के बिना तुम्हारी पहचान क्या हम तुम्हें नहीं जानते तुम कौन हो