दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसे फिल्मी कलाकार के पारिवारिक जीवन से जुड़ी जानकारियां लेकर आए हैं जिन्होंने एक लंबे वक्त तक हमारा मनोरंजन किया है उस कलाकार के नाम पर कई उपलब्धियां भी हैं उन्हें एक ही रोल को 60 फिल्मों में निभाने का रिकॉर्ड भी मिला है दोस्तों आज यहां बात होगी बीते दिनों के चर्चित कलाकार जीवन के बारे में अभिनेता जीवन की एक्टिंग स्किल्स के बारे में तो हम सभी जानते हैं पर उनके परिवार और जीवन में हुए संघर्ष के बारे में बहुत कम लोगों को पता है।
तो आइए दोस्तों एक्टर जीवन के परिवार से जुड़ी जानकारियों को जाने दोस्तों अभिनेता जीवन का जन्म 24 अक्टूबर 1915 को एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था जीवन का परिवार जम्मू कश्मीर के श्रीनगर इलाके में रहता था जीवन के पिताजी का नाम दुर्गा प्रसाद धर था अभिनेता जीवन की मां का नाम चंपा धर था पब्लिक डोमेन में जीवन के माता-पिता की तस्वीरें उपलब्ध नहीं है।

जीवन के आगे के जीवन की बात करें तो उन्होंने आगे चलकर किरण से शादी की थी इस शादी से उनके दो बेटे और दो बेटियां हुई उनके बेटों के नाम किरण कुमार और भूषण जीवन है जीवन की बेटियों का नाम निक्की जीवन और रकी उग्रा है इनके बड़े बेटे किरण कुमार एक्टिंग की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है उन्होंने भी पिता की तरह फिल्मों और टेलीविजन में खूब काम किया है।

जीवन के दूसरे बेटे भूषण ने भी एक्टिंग में किस्मत आजमाई थी पर 1997 में उनकी मौत हो गई जीवन को अपने बेटे भूषण के के साथ 1981 की फिल्म लापरवाह में देखा गया था दोस्तों सन 1987 में अभिनेता जीवन ने अपनी कर्मभूमि मुंबई में आखिरी सांस ली थी इनकी के समय उनके साथ उनका एक भरा पूरा परिवार था।
