जूही से भी ज्यादा अमीर थी ये एक्ट्रेस, ऐश्वर्या ने निभाया था इनका रोल।

कुछ समय पहले हुरून इंडिया रिच लिस्ट आई थी, और उसके मुताबिक, जूही चावला देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। उनकी नेट वर्थ करीब 4600 करोड़ रुपये है। उन्होंने इंडिया की सभी हीरोइनों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। अभी तक कोई भारतीय एक्ट्रेस ऐसी नहीं है, जिसकी नेट वर्थ एक हजार करोड़ रुपये के पास भी पहुंची हो। लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस थी, जो बेहद अमीर थी और उसके जितनी अमीर आज तक कोई एक्ट्रेस नहीं हुई। यहां तक कि जूही चावला भी उस एक्ट्रेस के जितना अमीर नहीं हैं।

यह थीं तमिल और तेलुगू फिल्मों की स्टार जयललिता, जिन्होंने कई साल तक फिल्मी दुनिया के साथ-साथ लाखों लोगों के दिलों पर राज किया। वह तमिल और तेलुगू सिनेमा की तो टॉप स्टार थी हीं, बॉलीवुड में भी कई हिट फिल्में दी थीं। उन्होंने 15 साल की उम्र में एक्टिंग करियर शुरू किया था, और एमजीआर को अपना गुरु मानती थीं। एमजीआर के साथ जयललिता ने करीब 28 फिल्मों में काम किया था।

जयललिता अपने दौर की सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं। लेकिन उनकी सबसे ज्यादा कमाई फिल्मों से नहीं, बल्कि पॉलिटिक्स में आने के बाद हुई थी। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी साड़ियां और जूते थे। जयललिता के घर जब पड़ा था, तो उनके घर से 10 हजार साड़ियां और 28 किलो सोना बरामद हुआ था।

साल 1997 में, चेन्नई में जयललिता के पोएस गार्डन स्थित घर पर के बाद, अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 188 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई थी, पर असल में उन्होंने 900 करोड़ की कुल संपत्ति जमा की थी। अगर आज के हिसाब से देखें, तो यह 5 हजार करोड़ रुपये होती है, जो जूही चावला की अथाह संपत्ति से भी अधिक है।

इस में जयललिता के घर से हैरान करने वाली संपत्ति का पता चला था। उनके पास से 10,500 साड़ियां, 750 जोड़ी जूते, 800 किलो चांदी और 28 किलो सोना मिला था।

जयललिता अपने जमाने की टॉप स्टार थीं, पर करियर के पीक पर पहुंचकर उन्होंने फिल्मों से रिटायरमेंट ले लिया था। पर जयललिता का चार्म और स्टारडम बरकरार रहा। उनकी जिंदगी पर सात बायोपिक अनाउंस की गईं, पर कुछ राजनीतिक दबाव के कारण रिलीज नहीं हो पाईं। हालांकि, कुछ जरूर फिल्मी पर्दे पर आईं। मणिरत्नम की ‘इरुवर’ भी जयललिता की जिंदगी पर आधारित थी। इसमें ऐश्वर्या राय ने उनका किरदार निभाया था। यह ऐश्वर्या की पहली फिल्म थी।

Leave a Comment