टीवी के पॉपुलर एंकर जय भानुशाली की शादी में क्यों किसी ने नहीं दी थी हाजरी।

जय भानुशाली और माही विज टीवी के बेस्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर अपनी पिछली बातें बताते रहते हैं।साल 2010 में माही और जय ने शादी की और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम तारा है।हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि जय और माही की शादी में कोई नहीं आया था.

जय ने बताया था कि- मुझे 3 महीने लगे ये डिसाइड करने में कि माही वो लड़की है जिससे मुझे शादी करनी।जय ने आगे कहा- 2009 में मैंने माही को प्रपोज किया और 2010 में हमने शादी कर ली।

जय और माही ने दो बच्चों को अडॉप्ट भी किया है, जिनके लिए उन्हें कई बार ट्रोल भी किया गया है लेकिन वे ध्यान नहीं देते।जय ने ये भी बताया कि हमने शादी में हर किसी को बुलाया था लेकिन कोई नहीं आया। सबको लगा कि मैं कैसेनोवा हूं।जय ने कहा-माही ने मेरी जिंदगी बदल दी। खासकर तारा के बाद, वो मेरे जीने की वजह है।

जय और परिवार के खातिर माही ने इंडस्ट्री छोड़ दी और फिलहाल वो केवल अपने बच्चों पर ध्यान दे रही।कपिल शर्मा ने उस दौर के बारे में बात की थी, जब उन्होंने 2017 में अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचा था

Leave a Comment