धर्मेंद्र से प्यार करती थी जया बच्चन, बसंती का रोल करना चाहती थी।

एक वक्त था जब बॉलीवुड में अगर किसी हैंडसम हीरो की बात होती थी तो धर्मेंद्र के आगे कोई नहीं टिकता था यह वह दौर था जब सभी हीरोइनों को धर्मेंद्र पर क्रश था लेकिन अब जो वीडियो जया बच्चन का सामने आया है वह आपके साथ-साथ ही हेमा मालिनी को भी हैरान करने के लिए काफी है ।

दरअसल जया बच्चन ने खुले तौर पर कहा है कि बसंती की रोल उनको मिलना चाहिए था क्योंकि वह धर्मेंद्र से प्यार करती थी इस दौरान उनके साथ हेमा मालिनी भी काउच पर मौजूद थी वायरल हो रहा वीडियो करण जहर के टॉक शो का है और यह काफी पुराना वीडियो है इस दौरान हेमा मालिनी और जया बच्चन इस शो पर पहुंची थी जया बच्चन कहती हैं मुझे बसंती का रोल प्ले करना चाहिए था क्योंकि मैं धर्मेंद्र से प्यार करती थी।

जब मैंने उनको पहली बार देखा था तो मैं काफी नर्वस थी शानदार दिख रहे थे और मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने क्या पहना था उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी सफेद शर्ट और ट्राउजर और वह किसी ग्रीक गॉड की तरह दिख रहे थे यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जब जया बच्चन यह बात कह रही थी।

तब हेमा मालिनी उनको देखकर लगातार मुस्कुरा रही थी वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं एक यूजर ने लिखा अगर अमिताभ बच्चन कह दे कि उनका क्रश रेखा थी एक ने लिखा इसीलिए वह शुरू से ऐसी नहीं थी एक ने लिखा अमिताभ बड़े हैंडसम आदमी है जया उनके सामने कुछ भी नहीं है इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

Leave a Comment