जया बच्चन को अमिताभ बच्चन नहीं किसी और ऐक्टर पर था क्रश !!

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी आज भी लोगों के लिए एक मिसाल है इतने सालों बाद भी दोनों का प्यार एकदम नए जैसा लगता है वहीं अमिताभ बच्चन और जया की शादी कितनी भी कामयाब क्यों ना हो लेकिन जया बच्चन ने एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिसके बाद उनके पति तो चौक ही साथ ही फैंस को भी झटका लग सकता है खुद उन्होंने एक सेलिब्रिटी बेस्ड रियलिटी शो पर इस बात का खुलासा किया था इतना ही नहीं उन्होंने अपने क्रश का नाम उनकी बीवी के सामने रिवील किया था।

यह किस्सा साल 2007 का है जब वो कॉफी विथ करण में आई थी इस शो में जया बच्चन ने हेमा मालिनी के सामने कुबूल किया कि उन्हें धर्मेंद्र पर क्रश था हेमा मालनी के सामने ही जया ने धर्मेंद्र संग अपनी पहली मुलाकात पर भी बात की थी उन्होंने रिवील किया कि जब वो धर्मेंद्र से पहली बार मिली तो वह कितनी नर्वस थी।

साथ ही जया बचन ने यह भी बताया कि उस पहली मुलाकात में धर्मेंद्र ने उन पर ऐसा इंप्रेशन छोड़ा था कि वह आज तक कायम है जया बच्चन ने खुला भी किया कि वह शोले फिल्म में बसंती का किरदार निभाना चाहती थी क्योंकि उन्हें धर्मेंद्र पसंद थे जब उन्होंने धर्मेंद्र को पहली बार देखा तो वह घबरा गई थी और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करना है

Leave a Comment