पति के संग नाम जोड़ने पर फूटा जया बच्चन का गुस्सा।

पति का नाम लेने पर भड़क गई जया बच्चन कहती बड़ी बात जया बच्चन अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है और उनकी बेबाकी संसद में अक्सर देखी जाती है फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

दरअसल राज्यसभा में डेप चेयरमैन हरिवंश ने जया बच्चन को भाषण देने के लिए उनके पूरे नाम जया अमिताभ बच्चन कहकर पुकारा डेप्युटी चेयरमैन की यह बात जया को रास नहीं आई और वह भड़क उठी उन्होंने तुरंत डेप्युटी च से कहा सिर्फ जया बच्चन कहते तो काफी हो जाता यह जो है कुछ नया तरीका निकाला है कि महिलाएं जो है अपने पति के नाम से जानी जाएंगी उनका कोई अस्तित्व नहीं है उनकी कोई उपलब्धि नहीं है।

अपने में जया का यह रौद्र रूप देखकर हरिवंश ने यह सफाई दे डाली कि उन्होंने उनका पूरा नाम इसलिए लिया क्योंकि रिकॉर्ड्स में उनका नाम ऐसे ही है हालांकि यह सफाई भी जया को रास नहीं आई वैसे यह पहला मौका नहीं है जब संसद में चेयरमैन या डेप्युटी चेयरमैन की बातें जया बच्चन को पसंद नहीं आई हो उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।

Leave a Comment