इस गाने की वजह से ट्रंप ने भारतीयों को देश से निकाला!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2024 में रिलीज हुए एक पंजाबी गाने का मतलब समझ गए और भड़ास निकालते हुए हिंदुस्तानियों को डिपोर्ट करने का हुक्म सुना दिया ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पंजाबी गाने के बारे में लोग कुछ इसी अंदाज में मजे ले रहे हैं आलम यह है कि इस चकल्लस ने ही गाने को वायरल करा दिया सिर्फ इतना ही नहीं इस गाने पर तरह-तरह के मीम्स भी बन रहे हैं.

पंजाब के जानेमाने सिंगर हैं गुर सिद्धू और चीमा बाय गुर और चीमा ने 6 महीने पहले जता दे पुत नू रोक सके ना ट्रंप गाना रिलीज किया था जिन्हें पंजाबी समझ आती है वह इस गाने का मतलब समझ गए होंगे और जिन्हें नहीं आती उन्हें बता दें कि कवि यहां कहना चाहता है कि जाटों को ट्रंप भी नहीं रोक सकता अब डिपोर्टेशन वाले कांड के बाद लोग इसी लाइन का मजाक उड़ा रहे हैं कह रहे हैं कि ट्रंप ने इस गाने को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया इस गाने में असंवैधानिक तरीके से यूएस जाने के रास्ते यानी कि रूट को भी हाईलाइट किया गया है लोग इस गाने के लिरिक्स के मजे ले रहे हैं समीर खान नाम के एक शख्स ने कमेंट किया और लिखा भाई जी ट्रंप ने गाने को सुन लिया स्यापा हो गया.

एक और ने लिखा भाई तेरे गाने को ट्रंप ने गंभीरता से लिया था नतीजा अब दिख रहा है सिर्फ यह गाना ही नहीं बल्कि इस रिपोर्ट को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी गाड़ी पर डिपोर्ट बाय यूएसए का स्टीकर लगाता दिख रहा है वैसे गुर जो खुद भटिंडा से आते हैं उन्होंने नवंबर में एक और गाना रिलीज किया था जिसका नाम था स्नेक इस गाने में अप्रवासी हों के रहन सहन और रिफ्यूजी कैंप की बातें की गई थी.

इसके अलावा पंजाबी सिंगर राव राज का पाच साल पुराना गाना अमेरिका वाला भी ट्रेंड कर रहा है इन सारे गानों को डिपोर्ट से जोड़ा जा रहा है वैसे बीती 5 जनवरी को अमेरिका से करीब 104 भारतीयों को पंजाब भेजा गया था.

इनमें से 70 से ऊपर करीब पुरुष थे और 25 महिलाएं शामिल थी ट्रंप के इस फैसले का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से यह अमेरिका में रह रहे भारतीयों का पहला निर्वासन है भारत के अलावा अमेरिका से ब्राजील ग्वाटेमाला पेरू और हंडूर के लोगों को भी सेना के विमान से वापस भेजा गया था ट्रंप प्रशासन के इस फैसले की खूब आलोचना हो रही है लेकिन इसके बाद भी डोनाल्ड ट्रंप ने अवैत प्रवासियों को लेकर कोई नर्मी नहीं बरती है.

Leave a Comment