3 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदी थी स्क्रिप्ट, 100 हफ्ते तक थिएटर्स में फिल्म ने मचाया था धमाल।

49 साल पहले एक मूवी ने थिएटर्स से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. दमदार कहानी और लीड स्टारकास्ट की दमदार परफॉर्मेंस से सजी फिल्म रिलीज होते ही छा गई थी. हिदी सिनेमा के इतिहास में फिल्म ने कल्ट क्लासिक का दर्जा अपने नाम कर लिया था. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘दीवार।

एक्शन थ्रिलर ‘दीवार’ पॉपुलर फिल्मों में से एक है. इसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. वहीं, शशि कपूर सपोर्टिंग रोल में दिखे थे. उनके अलावा निरूपा राय, परवीन बाबी और नीतू सिंह भी फिल्म का हिस्सा थे. मूवी पर ऑडियंस ने भर-भरकर प्यार लुटाया था.

इस फिल्म की कहानी सलीम खान और जावेद अख्तर की मशहूर जोड़ी ने लिखी थी. फिल्म का डायरेक्शन यश चोपड़ा ने किया था. आपको जानकारी होगी कि यश चोपड़ा ने ‘दीवार’ की स्क्रिप्ट तीन गुना ज्यादा पैसे देकर खरीदी थी, जबकि पहले उन्हें कम कीमत पर मिल रही थी. इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है.

आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, सलीम और जावेद ने ‘जंजीर’ रिलीज होने से पहले यश चोपड़ा को स्क्रिप्ट ऑफर की थी. उन्होंने 1 लाख रुपये की मांग की, लेकिन यश चोपड़ा ने हंसते हुए मना कर दिया. क्योंकि उस वक्त 1 लाख रुपये बड़ी रकम थी और इतनी फीस की मांग कोई भी राइटर नहीं करता था.

इसके बाद जब सलीम-जावेद की लिखी फिल्म ‘जंजीर’ ब्लॉकबस्टर बन गई, तो उन्होंने फिर से यश चोपड़ा से संपर्क किया. इस बार सलीम-जावेद ने यश चोपड़ा से 3 गुना ज्यादा रकम की मांग की. उन्होंने ‘दीवार’ की स्क्रिप्ट के लिए 1 लाख नहीं बल्कि 3 लाख रुपये की डिमांड की और उन्होंने दे दिए. यश चोपड़ा समझ गए थे कि सलीम-जावेद की लिखी फिल्म निश्चित तौर पर सुपरहिट होगी.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘दीवार’ ने 100 हफ्तों से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में धूम मचाई थी. टिकट खिड़की पर ऑडियंस की लाइन लग गई थी. यह उन 13 फिल्मों में से एक है जिसने 1970 और 1980 के दशक के बीच भारत के हर क्षेत्र में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. ‘दीवार’ को उस समय की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गिना जाता था।

अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की ‘दीवार’ कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. आईएमडीबी पर फिल्म की रेटिंग 8 है. वैसे फिल्म की रिलीज को 49 साल हो चुके हैं, लेकिन आप आज भी इस मूवी का घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं. इन दिनों यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर अवेलेबल है. (

Leave a Comment